शिक्षा

G20 India: UGC ने शुरू किया यूनिवर्सिटी कनेक्‍ट कार्यक्रम, छात्रों को ‘G20 सम्‍मेलन’ के बारे में करेंगे जागरूक…

0
G20 India

G20 India: भारत अगले जी20 सम्‍मेलन की मेजबानी करने के‍ लिए आज औपचारिक रूप से अध्‍यक्षता ग्रहण कर चुका है। इस मौके को खास बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विशेष तैयारियां की गई थी। देशभर में जी-20 सम्‍मेलन और उसकी अध्‍यक्षता मिलने के बारे में जागरूकता कार्यक्रमों का आगाज किया गया है। इसी कड़ी में भारतीय विश्‍वविद्यालय और स्‍कूलों भी इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। विश्‍वविद्यायलों को G20 India सम्‍मेलन से जोड़ने के लिए UGC ने यूनिवर्सिटी कनेक्‍ट कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके तहत देशभर में छात्रों को जी-20 सम्‍मेलन के बारे में जागरूक किया जाएगा।

G20 थीम 2023: एक पृथ्‍वी, एक परिवार, एक भविष्‍य

क्‍या है G20 समूह ?

आपको बता दें कि, G20 समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों का एक अंतर्राष्‍ट्रीय मंच है। जिसमें 20 देश- अर्जेंटीना, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, भारत, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, इटली, कोरिया गणराज्‍य, मैक्सिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, तुर्की, अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ शामिल हैं।

UGC अध्‍यक्ष ने क्‍या कहा ?

UGC के अध्‍यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने बताया कि भारत ने गुरूवार को देश भर के विश्‍वविद्यालयों के छात्रों के साथ जुड़कर यूनिवर्सिटी कनेक्‍ट कार्यक्रम के साथ अपनी जी-20 अध्‍यक्षता यात्रा शुरू की है। उन्‍होंने कहा- भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के दौरान कई विश्‍वविद्यालयों के छात्र G20 अध्‍यक्षता के महत्‍व और भारत कैसे उपचार, सद्भाभ और आशा के केंद्र के तौर पर अपनी G20 अध्‍यक्षता के माध्‍यम से दुनिया के लिए एक रोल मॉडल बन सकता है, इसके बारे में जागरूकता पैदा करेंगे।

”हमारे छात्र हमारे देश के राजदूत होंगे” – G20 India

उन्‍होंने कहा, यह आश्‍चर्यजनक है कि भायरत ने गुरूवार को देशभर के विश्‍वविद्यालयों के छात्रों के साथ जुड़कर यूनिवर्सिटी कनेक्‍ट के साथ अपनी G20 अध्‍यक्षता यात्रा शुरू की। भारत ने आर्थिक मंदी और जलवायु संकट जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में आतंकवाद और एकता पर ध्‍यान देने के साथ 1 दिसंबर को औपचारिक रूप से G20 की अध्‍यक्षता ग्रहण की। इस दौरान विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रमुख बोले- ”हमारे छात्र हमारे देश के राजदूत होंगे, जो भारत आने वाले जी-20 सदस्‍यों को तेजी से समावेशी विकासात्‍मक प्रगति की राह दिखाएंगे”।

RBI Digital Currency: डिजिटल रूपया की लॉन्चिंग आज, जानें कैसे करेगा काम और क्‍या हैं इसके फायदे?

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *