खबरें

G-20 Summit 2022: इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी G-20 समिट की अध्‍यक्षता, मोदी बोले- भारतीयों के लिए गर्व का क्षण

0
G-20 Summit

G-20 Summit 2022: इंडोनेशिया के ‘बाली’ में रहे G-20 शिखर सम्‍मेलन का आज दूसरा दिन है। जहां दुनिया की 85 फीसदी अर्थव्‍यवस्‍था का प्रतिनिधित्‍व करने वाले देशों के नेतृत्‍वकर्ता वैश्विक मुद्दों पर व्‍यापक चर्चा कर उनका समाधान निकालने हेतु उपस्थित हुए। आज बाली में G-20 Summit 2022 के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो ने आगामी G-20 शिखर सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता भारत के हाथों में सौंपी दी है। इस दौरान PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा – भारत की G-20 अध्‍यक्षता समावेशी, महत्‍वाकांक्षी और निर्णायक होगी। अगले 1 साल  में हमारी कोशिश होगी कि जी-20‍ सामूहिक कार्रवाई को गति देने के लिए एक वैश्विक प्रमुख प्रस्‍तावक के रूप में काम करे। हालांकि, भारत आधिकारिक तौर पर G-20 प्रसीडेंसी 1 दिसंबर से ग्रहण करेगा।

जी-20 समूह का वर्तमान अध्‍यक्ष कौन ?

अब भारत G-20 समूह का वर्तमान अध्‍यक्ष है। हालांकि, भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक रूप से जी-20 की अध्‍यक्षता संभालेगा। बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं वाले G-20 समूह में अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, कनाडा, चीन, रूस, फ्रांस, आस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, जापान, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, जर्मनी, अर्जेंटीना, इटली, इंडोनेशिया, तुर्की और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

PM मोदी ने अपने संबोधन में क्‍या कहा ?

Inclusive Digital Architecter सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाता है : मोदी 

G-20 शिखर सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत के अनुभव ने दिखाया है कि अगर हम Digital Architecter को समावेशी बनाते हैं, तो यह सा‍माजिक-आर्थिक बदलाव ला सकता है। भारत ने डिजिटल सार्वजनिक सम्‍मान विकसित किया है। जिसकी मूल संरचना में अंतर्निहित लोकतांत्रिक सिध्‍दांत हैं।

वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं : मोदी 

जी-20 शिखर सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं  है। हमें अपने G-20 समिट के एजेंडें में महिलाओं के नेतृत्‍व में विकास को प्राथमिकता देनी होगी। मोदी ने अपने जी-20 शिखर सम्‍मेलन के संबोधन में कहा – भारत गरीबी के खिलाफ जंग में टेक्‍नोलॉजी को हथियार की तरह उपयोग कर रहा है।

चुनौतीपूर्ण समय में G-20 का नेतृत्‍व करेगा भारत : मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि G-20 का जिम्‍मा भारत ऐसे समय ले रहा है जब दुनिया वैश्विक राजनैतिक तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा संकट और महामारी के दुष्‍परिणामों से जूझ रहा है। ऐसे समय विश्‍व G-20 की तरफ आशा की नजर से देख रहा है। उन्‍होंने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि जी-20 नए विचारों की परिकल्‍पना और सामूहिक एक्‍शन को गति देने में एक दृष्टिगोचर साबित हो।

इस G-20 Summit की प्रमुख बातें :

सबसे बड़े मेंग्रोव वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय’ का दौरा 

इस शिखर सम्‍मेलन के दूसरे दिन की शुरूआत इंडोनेशिया के सबसे बड़े मैंग्रोव वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय’ के दौरे से शुरू हुई। जहां समिट में पहुंचे सभी वैश्विक नेताओं ने मैंग्रोव वनों का जमकर आनंद लिया। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडेन मैंग्रोव वन पहुंचने पर सीढि़यों में लड़खड़ा गए, लेकिन इंडोनेशियाई राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें संभाल लिया। मैग्रो ऐसे पेड़ों अथवा झाडि़यों को कहा जाता है, जो समुद्र तट के किनारे उगती हैं।

मोदी और संगापुर PM के बीच द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट के दौरान द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने हरित अर्थव्‍यवस्‍था, फिनटेक, नवीकरणीय ऊर्जा और व्‍यापर संबंधों को गहरा करने जैसे क्षेत्रों में भारत-सिंगापुर सहयोग के अवसरों को बढ़ाने पर चर्चा की।

मोदी और फ्रांस के राष्‍ट्रपति के बीच वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के प्रेसीडेंट इमैनुएल मैक्रों के बीच G-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान बातचीत हुई। दोनों देशों के नेतृत्‍वकर्ताओं ने रक्षा संबंधों, सतत विकास और आर्थिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा की। दोनों ने विभिन्‍न विषयों पर अपने सार्थक विचार- विमर्श किए।  मोदी ने इस समिट के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित जर्मनी, इटली, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्रिटेन और इंडोनेशिया के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से भी मुलाकात की।

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *