Free Foodgrains 2023: केंद्रीय खाद्यमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के तहत 81.35 करोड़ हितग्राहियों के लिए ‘Free Foodgrains 2023‘ योजना लागू की जा रही है। इसके तहत राशन कार्ड धारियों को दिसंबर 2023 तक खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए एक रूपये का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। सरकार इस योजना पर प्रतिवर्ष करीब 2 लाख करोड़ रूपए खर्च करेगी। आपको बता दें कि वर्तमान में सरकार प्रतिव्यक्ति 5 किग्रा अनाज 2-3 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रदान करती है। लेकिन सरकार की इस योजना का फायदा लेने के लिए राशन कार्ड होना आवश्यक है।
क्या आप भी सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं? लेकिन किसी वजह से अभी तक आपका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। तो बने रहिए इस लेख पर क्योंकि हम बताने जा रहे हैं घर बैठे राशन कार्ड बनाने का तरीका।
कैसे करें आवेदन?
अब राशन कार्ड बनवाना है बिल्कुल आसान, क्योंकि अब इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे जुड़े ज्यादातर काम अब ऑनलाइन ही हो जाते हैं। अब आप इसके लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने कार्ड की स्थिति को ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप उ.प्र के निवासी हैं तो आपको वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाना होगा। होमपेज पर लॉगिन करके ‘NFSA 2013’ पर क्लिक करें। यहां पर मांगी गई सभी डिटेल्स को भरकर अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको ऑनलाइन राशन कार्ड फीस भरना होगा। शुल्क भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें, अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है। आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से 5 रूपये से लेकर 45 रूपये तक की फीस देनी होती है।
जरूरी दस्तावेज : आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाते की डिटेल्स अपलोड करने होते हैं।
कितने दिनों में जारी होगा राशन कार्ड?
आपके आवेदन और उसमें दी गई जानकारियों को फील्ड अधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जाता है। यदि जानकारी सही पाई जाती है, तो 1 माह के भीतर ही आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि सभी राज्यों के अलग-अलग पोर्टल होते हैं, इन पोर्टल पर जाकर आपको आवेदन करना होता है। राशन कार्ड जारी होने के बाद आप सरकार वितरण भंडार से ‘मुफ्त राशन’ ले सकते हैं। यदि आपके परिवार में 4 सदस्य हैं, तो आपके परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जाएगा। लेकिन राशन कार्ड से आपके आधार का लिंक होना आवश्यक होता है।
मुफ्त राशन योजना- 2023 :
केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट (NFSA) के तहत वर्तमान में चावल, गेंहू ओर मोटा अनाज क्रमश: 3, 2, 1 रूपये प्रति किलो की दर से प्रदान करती है। परन्तु दिसंबर 2023 के लिए यह पूरी तरह से मुफ्त कर दिया गया है। कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की शुरूआत की गई थी। इसके तहत प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति के हिसाब से हितग्राहिओं को 5 किग्रा मुफ्त अनाज दिया जाता था। सरकार द्वारा मुफ्त अनाज योजना को नए साल का उपहार बताया जा रहा है।
Comments