मनोरंजन

Film Pathan Boycott: अयोध्‍या के मंहत का भड़काऊ बयान आया सामने, बोले- जिस थिएटर में ‘पठान’ लगे उसे….

0

Film Pathan Boycott: अयोध्‍या के महंत राजू दास का एक भड़काऊ बयान जारी हुआ है, जिसमें उन्‍होंने ‘Film Pathan‘ के बहिष्‍कार को लेकर बोला है। उन्‍होंने कहा कि जिस भी थिएटर में शाहरूख खान की फिल्‍म ‘पठान’ का प्रदर्शन हो, उसमें लगा दी जाए। दास ने आरोप लगाया है कि ‘फिल्‍म पठान’ में सनातन धर्म का मजाक उड़ाया है। महंद राजू दास बोले-”बॉलीवुड और हॉलीवुड में लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाने वाली फिल्‍मों का निर्माण किया जा रहा है।” उन्‍होंने कहा कि हिंदु देवी-देवताओं का अपमान करने के नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं।  फिल्‍म रिलीज होने के पहले ही Film Pathan Boycott ट्रेंड के लपेटे में आती नजर आ रही है।

क्‍यों मचा है विवाद ?

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्‍म पठान 25 जनवरी को सिनेमा घरों रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म के बेशरम रंग गाने के एक सीन में अभिनेत्री दीपिका पा‍दुकोण ‘भगवा रंग’ की बिकनी में नजर आई हैं। जिसको लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। रिलीज होने से पहले ही यह फिल्‍म विवादों में घिर चुकी है, अब महंत राजू दास ने इस विवाद के नया मोड़ दे दिया है। मंहत दास से जब पूछा गया कि कया फिल्‍म में बिकनी के तौर पर भगवा का इस्‍तेमाल करने और न्‍यूड परफॉर्म करने की जरूरत थी। इस पर महंत भड़क गए और सिनेमा फूंकने की धमकी दे डाली। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म में भगवा रंग का उपयोग बिकनी के तौर पर क्‍यों किया गया है। यह एक नग्‍न प्रदर्शन है, इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए।

सिनेमा फूंकने की दे डाली धमकी :

अयोध्‍या के महंत राजू दास ने कहा, ”मैं दर्शकों से अपील करता हूं कि वे फिल्‍म ‘पठान’ का बहिष्‍कार करें। जहां भी यह फिल्‍म लगे, उन सिनेमाघरों को भी फूक दें। जैसे को तैसे की तरह ही जवाब देना चाहिए।” आपको बता दें कि, महंत दास के अलावा हिंदू महासभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष स्‍वामी चक्रपाणि महाराज ने भी फिल्‍म ‘पठान’ के गाने को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस फिल्‍म में हिंदुत्‍व के रंग भगवा का अपमान किया गया है, जिसका अपमान भारत कभी बर्दाश्‍त नहीं करेगा।

म.प्र में फिल्‍म प्रदर्शन पर लगा बैन :

इस पूरे विवाद के बीच मध्‍यप्रदेश में ‘फिल्‍म पठान‘ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। मध्‍यप्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘जब तक फिल्‍म में दीपिका के कपड़े और फिल्‍म के कुछ सीन बदले नहीं जाते तब तक यह फिल्‍म मध्‍यप्रदेश में रिलीज नहीं हो सकती’। डॉ नरोत्‍तम दास मिश्रा ने कहा कि ‘Film Pathan के गाने में टुकडे-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कॉस्‍ट्यूम बेहद आपत्तिजनक है। इस गाने को दूषित मानसिकता के साथ फिल्‍माया गया है।

वहीं सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडिया दीपिका की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ का है। इस वीडियो में दीपिका कहती हैं, ‘ये सच है कि हर धर्म ने एक रंग चुन लिया है, पर रंग का तो कोई धर्म नहीं होता। इंसान का मन जरूर काला होता जाता है, जब उसे हर रंग में धर्म नजर आता है’। दीपिका की भगवा बिकनी पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। लोग पोस्‍टर जलाकर इसका विरोध कर रहे हैं।

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *