मनोरंजन

Film Fighter Release Date: ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्‍म ‘फाइटर’ का फर्स्‍ट लुक आया सामने , जानें कब होगी रिलीज

0
Film Fighter

 Film Fighter Release Date: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित एक्‍शन Film Fighter का फर्स्‍ट लुक सामने आ चुका है, जो 25 जनवरी 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्‍म में पहली बार ऋतिक‍-दीपिका की जोड़ी साथ ही अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब तीनों दिग्‍गज एक्‍टर्स एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे। इस फिल्‍म में ऋतिक और दीपिका दोनों ही भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में हैरतअंगेज हवाई एक्‍शन करते दिखेंगें। निर्देशक सिध्‍दार्थ आनंद की नई कंपनी मार्फ्लिक्‍स पिक्‍चर्स की यह पहली एक्‍शन फिल्‍म होगी। फिल्‍म फाइटर के साथ निर्माता बनने वाले निर्देशक सिध्‍दार्थ आनंद को मेगाबजट फिल्‍मों को बनाने के लिए जाना जाना है। उनकी फिल्‍म ‘वॉर’ ने भी शानदार कमाई की थी।

पहले 2023 में होनी थी रिलीज

पिछले साल ऋतिक रौशन के जन्‍मदिन के अवसर पर इस फिल्‍म की घोषणा की गई थी। जिसके बाद यह फिल्‍म पहले 26 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी। परन्‍तु उसके बाद यह डेट बदलकर 28 सितंबर 2023 कर दी गई। अब एक बार फिर इसकी नई रिलीज डेट जारी की गई है, जिसके अनुसार अब यह 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।

फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की विफलता के बाद अगली फिल्‍म की तैयारी

आपको बता दें कि फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढ़ा’ की असफलता के बाद ‘वायकॉम 18 स्‍टूडियोज’ ने अपनी अगली फिल्‍म की तैयारी शुरू कर दी है। यह वही फिल्‍म है जिसका एलान फिल्‍म ‘पठान’ के निर्देशक सिध्‍दार्थ आनंद ने अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के साथ किया था। फिल्‍म फाइटर की निर्माता कंपनी ‘वायकॉम 18 स्‍टूडियोज’ है। जिसकी पिछली फिल्‍म ‘लाल सिह चड्ढ़ा भले ही भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर विफल रही हो मगर ओटीटी पर इसे दुनिया भर में खूब देखा जा रहा है।

 Film Fighter

कंपनी के सीओओ अजीत अंधारे के अनुसार फिल्‍म फाइटर भारतीय सिनेमा में एक अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की एक्‍शन फिल्‍म पेश करने जा रही है। वे कहते है कि हमें उम्‍मीद है दुनिया में फैले भारतीय सिनेमा के दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे। बॉलीवुड में सिध्‍दार्थ मेगास्‍टार के परिवार का नाम काफी मशहूर है, उन्‍हें एक्‍शन फिल्‍में बनाने के लिए जाना जाता है। फिल्‍म ‘वॉर’ को उन्‍होंने ही निर्देशित किया था, जो बॉक्‍स ऑफिस पर हिट फिल्‍म साबित हुई थी।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *