Film Avatar 2 Coming soon: हाल ही में, बीते बुधवार को ट्वेंटीथ सेंचुरी के स्टार-स्टटेड ‘Avtar: The Way of Water’ का वर्ल्ड प्रीमियर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में आयोजित किया गया। इस फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर में सैम वर्थिंग्टन, जो सलदाना, सिगौरनी वीवर, स्टीफन लैंग, जोएल डेविड मूर, केट विंसलेट, जेमी फ्लेटर्स, जैंक चैंपियन, ब्रैंडन कॉवेल, ट्रिनिटी जो-लो, जो सदलाना, बेली बास निर्माता जॉन लैंडों और डायरेक्टर जेम्स कैमरून भी शामिल हुए। फिल्म ‘अवतार 2: द वे ऑफ वाटर’ का जादू इस कदर दर्शकों के सिर चढ़कर बोला की अलोचकों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं। दर्शक बेसर्बी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
क्या है ‘Avtar 2’ की कहानी ?
पहली फिल्म ‘अवतार‘ साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को खूब लुभाया था। अब करीब एक दशक से भी अधिक समय बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर‘ दर्शकों का मनोरंजन करेगा। फिल्म ‘अवतार 2‘ सूली परिवार के जेक, नेतिरी और उनके बच्चों की कहानी है, जो परेशानियों से घिरे हुए है। एक-दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए वे बहुत दूर जाते हैं। जिंदा रहने के लिए उन्हें कई लड़ाइयां लड़नी पडती हैं और बाद में एक भयानक त्रासदी का सामना करना पड़ता है।
कब होगी रिलीज ?
ट्वेंटीथ सेंचुरी स्टूडियोज इंडिया 16 दिसंबर यानि आज से 8 दिन बाद ही इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करेगा। फिल्म ‘अवतार : द वे ऑफ वाटर‘ को अंग्रजी के साथ ही हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया जायेगा। इसका पहला भाग साल 2009 में रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था। और यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। अब दर्शक इसके दूसरे भाग को देखने के लिए उत्साहित हैं।
फिल्म से जुड़ी कुछ बातें :
फिल्म ‘Avtar 2‘ जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित और जॉन लैंडो द्वारा निर्मित है। लाइटस्टॉर्म एंटर्टेंमेंट प्रोडक्शन में सैम वर्थिगटन, सिगौरनी वीवर, जो सलदाना, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट हैं। फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ की कहानी जेम्स कैमरून, अमांडा सिल्वर और रिक जफा ने लिखी है। डेविड बैलेट्स और रिचर्ड बनहम फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं।
आपको बता दें कि जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ 2009 में रिलीज हुई थी, जो दुनिया की अब तक की सबसे ज्यादा कमाइ करने वाली फिल्म है। अब करीब 13 साल बाद मेकर्स इसका दूसरा सीक्वल ‘Avtar: The Way of Water‘ रिलीज करने जा रहे हैं। इसका ट्रेलर 2 नवंबर को यूट्यूब पर जारी किया गया था। फिल्म का ट्रेलर देखकर उसके VFX और अंडरवाटर सीन का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त और फिल्म के सीन भी काफी रोचक हैं।
Comments