Film Adipurush Teaser Lounch: दक्षिण के मशहूर अभिनेता प्रभास काफी लंबे समय से अपनी आने वाली Film Adipurush को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे। हाल ही में 2 अक्टूबर को उनकी मचअवेटेड फिल्म ‘आदिपुरूष’ का टीचर लॉन्च हो चुका है।इस टीजर के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर उपहास किए जाने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिंचित है। क्योंकि इस फिल्म के लिए रामलला मंदिर के नियम-कानून तोड़ने एवं एक्टर्स के विवादित लुक को लेकर काफी विरोध हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इस फिल्म का सबसे ज्यादा विरोध अभिनेता प्रभास के विरोधी खेमे और अभिनेता महेश बाबू के प्रशंसकों ने किया है। क्योंकि सबसे अधिक मीम्स दक्षित भारत से ही साझा हुए।
क्यों हो रहा है Film ‘Adipurush’ का विरोध :
तोड़े गए रामलला मंदिर के नियम
फिल्म ‘आदिपुरूष’ की टीम 2 अक्टूबर को जब फिल्म का टीजर लॉन्च करने लखनऊ से अयोध्या पहुंची तो सभी लोग होटल ‘रामायण’ में एकत्र हुए। वहां से स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की गाडि़यों के काफिले के साथ ही यह टीम भी रामलला के अस्थाई मंदिर पहुंची। रामलला मंदिर में दर्शन करने का समय सुबह: 07- 11 और शाम को 2- 6 बजे तक ही है। लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर फिल्म की पूरी टीम को शाम 6 बजे के बाद भी मंदिर के भीतर जाने दिया गया।
फोन व कैमरे पर लगी पाबंदी भी तोड़ी गई
जहां मंदिर के अंदर फोन और कैमरे का प्रवेश निषेध था लेकिन प्रवेश के लिए बने सरकारी नियमों का उल्लंघन होने के बाद दूसरा नियम फोन व कैमरे के प्रवेश पर लगी पाबंदी का नियम भी तोड़ा गया। रामलला मंदिर में विराजमान रामलला और उनके तीनों भाइयों के विग्रहों की फोटो खींचने की मनाही है।
परन्तु फिल्म ‘आदिपुरूष’ की टीम ने यहां पर न सिर्फ अपनी फोटो खिंचवाई बल्कि टीम के साथ मौजूद लोगों ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिय के बीच वितरित भी किया। यह पहला मौका था जब अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्ति की तस्वीरें लागों ने देखीं। इस पूरे कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का भी आशीर्वाद प्राप्त रहा।
फिल्म में रावण के गेटअप को लेकर विरोध
फिल्म का टीजर लॉन्च करने के बाद टीम जब तक मुंबई पहुंची तब तक सोशल मीडिया पर इसका पोस्टमार्टम को चुका था। लोगों को सबसे ज्यादा आपत्ति इस टीजर में दिखाए गए रावण की वेशभूषा और प्रस्तुति से है। इस टीजर की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को सैफ अली खान के रावण बनाए जाने पर भी काफी आपत्ति है। टीजर का विरोध करने वालों ने इसे महेश बाबू एवं प्रभास के बीच चल रही खेमेबाजी से भी जोड़ दिया है। विरोध करने वालों ने इस फिल्म के तमाम दृश्यों को हॉलीवुड दृश्यों से प्रेरित बताया है।
जानकारों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर फिल्म ‘आदिपुरूष’ के विरोध में छिड़े अभियान से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी काफी चिंतित है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत खुद को RSS संघ का अनुयायी बताते हैं। संघ इस बात से भी चिंतित की टीजर का विरोध कहीं किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं, इस बारे में छानबीन चल रही है। विरोध के चलते फिल्म निर्देशक ओम राउत ने मंगलवार को फिल्म का 3D टीजर मीडिया को दिखाया और ये समझाने की कोशिश की है कि फिल्म के जो दृश्य सामान्य टीजर में असहज दिख रहे हैं। दरअसल वे 3D के हिसाब से बने हैं।
Comments