खेल

FIFA World Cup: पुर्तगाल के खराब प्रदर्शन से दुखी रोनाल्‍डो, लाइव मैच में कोरियाई खिलाड़ी से भिड़े..जानें वजह

0
FIFA World Cup

FIFA World Cup 2022: कतर में चल रहे FIFA World Cup के दौरान पर्तगाली कप्‍तान क्रिस्टियानों रोनाल्‍ड़ो चर्चाओं में बने हुए हैं। उरूग्‍वे के खिलाफ गोल विवाद के पश्‍चात अब एक बार फिर वह विवादों में हैं। वह कोरिया रिपब्लिक के खिलाफ मैच में एक कोरियाई खिलाड़ी से भिड़ गए। मैच समाप्‍त होने के बाद उन्‍होंने इस पूरी घटना पर बयान दिया। दरअसल, पुर्तगाल को कोरिया रिपब्लिक के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। जिससे पुर्तगाल फुटबाल टीम के कप्‍तान ‘रोनाल्‍ड़ो’ काफी हताश हुए और ऐसी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, इस हार से पुर्तगाल को कोई नुकसानव नहीं हुआ। क्‍योंकि पुर्तगाली टीम पहले ही 2 मैच जीतकर राउंड ऑफ-16 में अपनी जगह बना चुकी है।

क्‍या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि, शुक्रवार को फीफा वर्ल्‍ड कप के इस सीजन में शुक्रवार को कतर के एजुकेशन सिटी स्‍टेडियम में खेले गए Group-H के मैच में कोरिया रिपब्लिक के खिलाफ रोनाल्‍डो एक भी गोल नहीं कर सके। इसके पश्‍चात् 65वें मिनट में उन्‍हें सब्सिट्यूट किया गया। अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से नाखुश रोनाल्‍ड़ो मैदान से बाहर जाते समय  धीरे-धीरे चल रहे थे। हालांकि, तब स्‍कोर 1-1 की बराबरी पर था।  रिकार्डो होर्टा के 5वें मिनट में किए गए गोल से पुर्तगाल ने 1-0 की बढ़त बना ली थी। परन्‍तु 27वें मिनट में कोरिया के किम यंग ग्‍वोन ने गोल दाग कर स्‍कोर 1-1 बराबर का दिया। यह मुकाबला कोरिया के लिए करो या मरो वाला था।

क्‍या बोले रोनाल्‍ड़ो ?

रोनाल्‍डो ने बताया कि, यह तब हुआ जब मुझे सब्स्ट्यिूट किया गया। कोरियाई खिलाड़ी ने मुझे जल्‍दी बाहर जाने के लिए बोला और मैने उसे चुप रहने को कहा। क्‍योंकि उसके पास मुझे ऐसा कहने का कोई अधिकार नहीं है। यदि मैं जल्‍दी बाहर नहीं जा रहा हूं, तो रेफरी का अधिकार है कि वह मुझे जल्‍दी जाने को कह सकते हैं। यह हीट ऑफ द मोमेंट है, इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।

रोनाल्‍डो FIFA World Cup की इस घटना के दौरान कोरियाई खिलाडी को ठोस शब्‍दों में समझाते नजर आए। वहीं पुर्तगाल के कोच फर्नाडो सैंटोस मैच के बाद बोले कि, रोनाल्‍डो कोरिया के खिलाड़ी से नाराज थे। मैंने कोरियाई खिलाड़ी के साथ उनकी बातचीत देखी, इसमें कोई नहीं कि वो कोरियाई खिलाड़ी से नाराज थे। हालांकि इसके बाद  रोनाल्‍डो मैदान से बाहर आ गए।

कोरियाई खिलाड़ी क्‍या बोले ?

वहीं, कोरियाई खिलाडि़यों इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। कोरियाई मिडफील्‍डर हृांग इन- बीओम ने विवाद को कम करने का प्रयास किया। उन्‍होंने कहा, मैंने इस घटना को नहीं देखा। मैं बहुत थक चुका था और  मैं जमीन की ओर देख रहा था। इसलिए मैं यह घटना देख पाया। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं हैं।

प्रथम स्‍थान पर है पुर्तगाल टीम

पुर्तगाल की टीम FIFA World Cup 2022 में Group-H में 2/3 मैच जीतकर और एक मेच हारकर 6 अंक के साथ पहले स्‍थान पर रही। वहीं, कोरिया और उरूग्‍वे के बीच दूसरी टीम बनने के लिए जंग हुई। जिसमें कोरिया के दूसरे गोल ने उरूग्‍वे को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। उरूग्‍वे ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में घाना को 2-0 से हराया। इसके बावजूद टीम अगले राउंड में जगह नहीं बना सकी। उरूग्‍वे के बेहतरीन स्‍ट्राइकर लुईस सुआरेज मैच के बाद फूट-फूट कर रो पड़े।

राउंड ऑफ- 16 में पुर्तगाल टीम का सामना स्विटजरलैंड से होगा। वहीं कोरिया ब्राजील टीम से भिड़ेगी।  आज से राउंड ऑफ- 16 की शुरूआत हो रही है। पहले मैच में USA – नीदरलैंड और दूसरे मैच में अर्जेंटीना-ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने भिडेंगी।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *