FIFA World Cup: अर्जेंटीना के फुटबॉल कप्तान लियोनस मेसी आगामी कतर FIFA World Cup में Golden Boot पहनकर खेलते नजर आने वाले हैं। यह मेसी का आखिरी विश्वकप है, वह इस ट्रॉफी को पहली बार अपने नाम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लियोनस मेसी की टीम अर्जेंटीना लगातार 36 मैचों में हारी नहीं है। अब ये गोल्डन बूट उन्हें गोल करने में सहायक होंगे। एक कंपनी ने मेसी के लिए यह बूट तैयार करवाए हैं। दरअसल, FIFA WC मैच 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ होने वाला है। जिसमें मेसी गोल्डन बूट पहनकर उतरने वाले हैं। अर्जेंटीना के झंडे में सफेद और नीला रंग शामिल होता है। इसीलिए मेसी के बूट में भी इसे जोड़ा गया है।
कब किया था WC खेलने का एलान ?
लियोनस मेसी ने अक्टूबर में यह घोषणा की थी कि विश्वकप की ट्रॉफी जीतने का उनके पास यह आखिरी मौका है। मेसी अपने करियर में विश्वकप की ट्रॉफी छोंड़कर बाकी सब कुछ हासिल कर चुके हैं। उन्हें FIFA WC 2014 में यह ट्रॉफी जीतने का मोका मिला था, लेकिन उनकी टीम फाइनल में जर्मनी से 0-1 से हार गई। अर्जेंटीना टीम ने पिछले वर्ष कोपा अमेरिका का खिलाब अपने नाम किया था। अब वे विश्वकप की ट्रॉफी जीतने की दावेदारों में शामिल है। अभ्यास मैच में भी अर्जेंटीना की टीम 5-0 से जीती थी।
मेसी ने की थी संन्यास लेने की घोषणा
साल 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली के हाथों शिकस्त खाने के बाद मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास लेने की घोषणा की थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया और वे अभी तक अर्जेंटीना टीम के कप्तान बने हुए हैं। मेसी पांचवीं बार वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं, वहीं रोनाल्डों भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा लिया है। मेसी पर इस साल सबकी निगाहें टिकी रहने वाली हैं। मेसी इस विश्वकप को जीतने के लिए हर संभव प्रसास करेंगें।
सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
मेसी ने अपना पहला FIFA WC साल 2006 में खेला था, यह उनका 5वां वर्ल्डकप है। उनके नाम फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 19 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है। इसके साथ ही मेसी अपने देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने देश अर्जेंटीना के लिए 165 मैच खेले और 91 गोल किए हैं। मेसी अपने आखिरी फीफा वर्ल्ड कप में दोहा से ट्रॉफी लेकर लौटना चाहते हैं।
Comments