खेल

FIFA WC 2022: जर्मनी पर जापान की ऐतिहासिक जीत के बाद स्‍टेडियम साफ कर फैंस ने जीता दिल…

0
FIFA WC

FIFA WC 2022: कतर में चल रहे FIFA WC 2022 के चौथे दिन मुकाबलों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट के चौथे दिन पहले सऊदी अरब ने लियोनस मेसी की अर्जेंटीना को हराकर सभी को चौंका दिया। उसके बाद जापान ने जर्मनी पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सबको हैरान कर दिया। जापान ने बड़ा उलटफेर करते हुए जर्मनी को 2-1 से हराकर अपने विश्‍व कप जीतने की दावेदारी को बढ़ाया है। जबकि हाफ टाइम तक जापनी टीम 0-1 से पीछे चल रही थी। मैच खत्‍म होने बाद जापनी फैंस ने अपनी एक और जापानी संस्‍कृति का परिचय सबसे कराया, जिसके बाद लोग वहां कि संस्‍कृति की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

दरअसल, जापान की जीत के बाद जब सभी दर्शक स्‍टेडियम से निकल गए, तब जापनी फैंस स्‍टेडियम में रूके रहे। इसके बाद उन्‍होंने स्‍टेडियम में पड़ी खाली बोतलों और कचरे को साफ किया। इस घटना का वीडियो शोसल मीडिया खूब तारीफें लूट रहा है।

कैसे जीता जापान ?

जर्मनी 28 साल बाद किसी फीफा विश्‍व कप में पहला गोल करने के बाद हारा है। इससे पहले 1994 में ऐसाा ही हुआ था। ग्रुप-ई में जापान ने इस मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। सबसे पहले जर्मनी ने एक गोल कर अपनी बढ़ा ली थी। उसके बाद दूसरे हाफ में जापानी टम 71वें मिनट में बदलाव किया, उसने रित्‍सु दोआन को मैदान में उतारा। जापान का यह निर्णय सही साबित हुआ, रित्‍सु ने 75वें मिनट में गोलकर बराबरी दिला दी। वहींं ताकुमा असानों ने 83वें मिनट में बेहतरीन गोलकीपर मैनुअल नुएर को छकाते हुए दूसरा गोल कर दिया। संयोग की बात है कि वे भी मैच में substitute की तरह ही उतरे थे। उन्‍हें जापानी टीम ने 57वें मिनट पर भेजा था।

जापानी फैंस ने स्‍टेडियम साफ कर जीता दिल :

एक बार फिर से जापानी फैंस ने अपनी अच्‍छी आदत से पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया। जर्मनी और जापान का मुकाबला खत्‍म होने के बाद, जब सभी फैंस स्‍टेडियम से निकल गए। तब जापनी फैंस ने नीचे रंग के कचरे के बैग निकाले और उनमें पानी की खाली बोतलों के साथ स्‍टेडियम में नीचे पड़ा हुआ खाना व बाकी कचरा भरने लगे। और पूरे स्‍टेडियम में सफाई अभियान शुरू कर पूरे स्‍टेडियम को चमका डाला। उनकी इस जापीन सभ्‍यता और संस्‍कृति का वीडियो पूरे सो‍शल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुनियाभर के में जापान के फैंस और वहां की संस्‍कृति की तारीफ हो रही है।

हम जगह का सम्‍मान करते हैं :

वहीं एक जापानी महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला कहती नजर आ रही हैं कि, ” हम कभी नहीं छोंड़ते, जापनी कभी कचरा नहीं छोंड़ते, हम जगह का सम्‍मान करते हैं”।  उमर फारूक नामक एक व्‍यक्ति ने इंस्‍टाग्राम पर यह वीडियो पोस्‍ट किया। एक अन्‍य व्‍यक्ति लिखते हैं कि यह लाइमलाइट हासिल करने के लिए ऐसा नहीं करते। तो फारूक अरबी में लिखते है, ”कुछ ऐसा जो आपने विश्‍व कप के उद्धाटन में नहीं देखा है”।

5वें दिन रोनाल्‍डो और नेमार का जलवा :

आज FIFA WC का 5वां दिन हैं, आज भी 4 टीमें एक्‍शन में दिखने वाली हैं। आज के पहले मुकाबलें में स्विटजरलैंड & कैमरून, इसके बाद दूसरे मुकाबले में उरूग्‍वे & दक्षिण कोरिया की टीमें आमने सामने रहने वाली है। इसके बाद तीसरे मुकाबला  रोनाल्‍डो की टीम वाली पुर्तगाल & घाना का मुकाबला होगा। वहीं आज का चौथा और आखिरी मैच नेमार की ब्राजील & सर्बिया के बीच होगा। अब तक पुर्तगाल और घाना के बीच 2 मैच हो चुके हैं, जिसमें 1 मुकाबला पुर्तगाल ने जबकि दूसरा मैच ड्रॉ पर छूटा था। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का यह आखिरी विश्‍व कप है, ऐसे में टीम उन्‍हें जीत के साथ अलविदा कहना चाहेगी।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *