FIFA WC 2022: आज FIFA WC 2022 का चौथा दिन है, इस टूर्नामेंट के चौथे दिन भी 4 मुकाबले खेले जाएंगें। आज यानि बुधवार को ग्रुप-F और ग्रुप-E की टीमें एक्शन में देखी जा सकेंगी। इस टूर्नामेंट के चौथे दिन पहला मुकाबला मोरक्को Vs क्रोएशिया, दूसरा मुकाबला जर्मनी Vs जापान, तीसरा मुकाबला स्पेन Vs कोस्ट रिका, चौथा और आखिरी मुकाबला बेल्जियम Vs कनाडा के बीच समपन्न होगा। पिछले विश्व कप (2018) में फाइनल तक का सफर तय करने वाली क्रोएशियाई टीम मोरक्को के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत करना चाहेगी। ग्रुप- F में इन दोनों टीमों के अलावा कनाडा और बेल्जियम की टीमें भी शामिल हैं। जो आज शाम को आपस में भिड़ेंगी।
आज का सबसे अहम मुकाबला जर्मनी और जापान के बीच है। साल 2014 की चैंपियन टीम सर्मनी जीत के साथ इस विश्व कप में अपना सफर शुरू करना चाहेगी। इसी ग्रुप का दूसरा मुकाबला 2010 की चैंपियन स्पेन और कोस्ट रिका की टीम के साथ मुकाबला होगा।
क्या हो सकती है उलटफेर ?
आज के मैच में जर्मनी और स्पेन टीमों द्वारा अपने-अपने मैच जीतना तय माना जा रहा है, लेकिन जपान और कोस्ट रिका की टीमें भी शानदार हैं। इसीलिए उलटफेर के कयास भी लगाए जा सकते हैं। खासकर सऊदी अरब द्वारा अर्जेंटीना को हराया जाना काफी चौकाने वाला मुकाबला रहा है। ऐसे में इन दोनों टीमों को भी संभलकर खेलना होगा।
आज होने वाले 4 मुकाबले :
मोरक्को Vs क्रोएशिया
आज का सबसे पहला मुकाबला मोरक्को और क्रोएशिया के बीच हाने वाला है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जोकि अल-बायत स्टेडियम में खेला जाएगा।
जर्मनी Vs जापान
आज का दूसरा एवं दिन का सबसे अहम मैच जर्मनी और जापान के बीच होने वाला है। यह भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा, जिसे खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। जर्मनी को थॉमस मूलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि वे एक अनुभवी उपयोगी फॉरवर्ड हैं। यह विश्व कप 33 वर्षीय मूलर का कप हो सकता है। इसीलिए वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे, और अपना 100 प्रतिशत इस मैच में देना चाहेंगें। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के 423 मैचों में 139 गोल किए हैं। मूलर बायर्न म्यूनिख क्लब के लिए भी खेलते हैं। वहीं, जापान के अनुभवी मिडफील्डर यूतो नागाटोमो अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 138 मैच खेल चुके हैं।
स्पेन Vs कोस्ट रिका
आज का तीसरा मैच स्पेन और कोस्ट रिका के बीच होगा। यह मैच अल थुमामा स्टेडियम में रात 9:30 बजे से शुरू होगा। अल्वारो मोराटा स्पेन को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं। वे स्पेन के लिए 57 मैचों में 27 गोल कर चुके हैं। कोस्ट रिका के खिलाफ उन पर गोल करने के लिए वे अधिक उत्सुक रहेंगे। वहीं, कोस्ट रिका की टीम केलोर नेवास के दम पर जीत हासिक करना चाहेगी। इस टीम को यदि अगले दौर में जगह बनानी है तो नेवास को अपने किले की रक्षा करनी होगी। नेवास का नाम शीर्ष गोलकीपरों में शामिल है, वह पेरिस सेंट जर्मेन के लिए भी खेलत हैं।
बेल्जियम Vs कनाडा
आजा का चौथा और आखिरी मैच बेल्जियम और कनाड़ा के बीच शुरू होगा। यह मुकाबला अहमद बिन अली स्टेडियम में रात 12:30 से संपन्न किया जाएगा। बेल्जियम के केविन डि बून एक अच्छे मिडफील्डर हैं, जो गोल करने में मदद करते हैं। अब तक वह 94 मैचों में 25 गोल कर चुके हैं। वहीं, कनाडा टीम अलफांसो डेविस के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। हालांकि कि वे जनवरी के बाद कुछ स्वास्थ्य कारणों के चलते कुछ महीने मैदान पर नहीं उतर सके थे। जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले विंगर अलफांसो अपनी राष्ट्रीम टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं, इसीलिए उन्हें टीम में जगह दी गई है। वह कनाड़ा के लिए 34 मैचों में 12 गोल दाग चुके हैं।
भारत से FIFA WC 2022 कैसे देखें ?
फीफा विश्व कप के प्रसारण का अधिकार Sports 18 के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 के अलावा Sports18 HD चैनल पर भी देख सकते हैं। यदि फोन और लैपटॉप में लाइव-स्ट्रीमिंग देखना है, तो उसके लिए Jio Cinema एप डाउनलोड करना होगा। इस एप से आप FIFA WC 2022 की लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स भी इस एप के माध्यम से देख सकते हैं।
आपको बता दें कि Jio Cinema एप पर आप फ्री में ही मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। बिना किसी सब्सक्रिप्शन प्लान के। यह एप आप किसी भी फोन अथवा लैपटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं। जियो सिनेमा अब Jio, Vi, Airtel और BSNL ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है। जियो सिनेमा सभी मैचों की लाइव-स्ट्रीमिग करता है, जिसमें आप 5 भारतीय भाषाओं ( हिंदी, इंग्लिशा, तमिल, बंगाल, मलयालम ) में मैच का आनंद ले सकते हैं।
कब है FIFA WC 2022 का फाइनल ?
आपको बता दें कि International Federation of Association Football World Cup 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर के खेला जाएगा। फुटबॉल का यह 22वां विश्व कप अरब देश कतर में हो रहा है। टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिसके लिए 64 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमों को 4-4 टीम के 8 ग्रुप में बांटा गया है, सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें नॉकआउट राउंड में एंट्री करेंगी। 8 ग्रुप की 16 टीमों में नॉकआउट मुकाबलों के बाद 18 दिसंबर को फाइनल मैच से नए विश्व चैंपियन का फैसला होगा।
Comments