खबरें

FATF: इस हफ्ते होगा पाकिस्‍तान की किस्‍मत का फैसला, ग्रे सूची से बाहर होगा या नहीं?

0
FATF

FATF: Financial Action Task Force (एफएटीएफ) ने बताया कि, टी राजा कुमार की दो साल की सिंगापुर प्रेसीडेंसी के तहत पहली FATF प्‍लेनरी 20-21 अक्‍टूबर को होगी। पाकिस्‍तान मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी गतिविधियों के वित्‍त पोषण के लिए जून-2018 से एफएटीएफ की ग्रे लिस्‍ट में है। जिससे पाकिस्‍तान के विदेशों के साथ आयात-निर्यात एवं अंतर्राष्‍ट्रीय कर्ज लेने पर प्रतिकूल प्रभाव देखा जा सकता है।  इस सप्‍ताह 20-21 अक्‍टूबर को सिंगापुर प्‍लेनरी में एफएटीएफ पाकिस्‍तान की ग्रे सूची को लेकर बड़ा फैसला करने वाला है। इस्‍लामाबाद को 4 साल के बाद वित्‍तीय निगरानी की ग्रे सूची से बाहर निकलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

20-21 अक्‍टूबर को होगी FATF प्‍लेनरी 

वित्‍तीय कार्रवाई कार्यबल ( एफएटीएफ) ने बताया कि टी राजा कुमार की दो साल की सिंगापुर प्रेसीडेंसी के तहत पहली एफएटीएफ प्‍लेनरी 20 और 21 अक्‍टूबर को होगी। पाकिस्‍तान को आज से 4 साल पहले जून 2018 में  मनी लॉड्रिंग और आतंकवादी गतिविधियों के लिए एफएटीएफ की ग्रे लिस्‍ट में डाला गया था। वर्तमान में भी पाकिस्‍तान इसकी ग्रे लिस्‍ट में शामिल है। इस ग्रेलिस्टिंग ने पाक के आयात-निर्यात और अंतर्राष्‍ट्रीय कर्ज लेने पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है।

एफएटीएफ टीम ने पिछले म‍हीने ही किया था पाकिस्‍तान दौरा

वैश्विक वित्‍तीय निगरानी संस्‍था (एफएटीएफ) ने जून प्‍लेनरी में भी पाकिस्‍तान  को ग्रे लिस्‍ट में बरकरार रखने का फैसला लिया था। लेकिन कहा था कि सूची से हटाने का अंतिम निर्णय स्‍थलीय परीक्षण के बाद ही हो सकेगा। एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून अखबार की खबर के मुताबिक, इसके बाद सितंबर में वित्‍तीय निगरानी की एक टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा किया था। एफएटीएफ की आगामी बैठक में टीम के निष्‍कर्षों पर चर्चा और समीक्ष की जाएगी।

206 सदस्‍यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे

इस सप्‍ताह होने वाले प्‍लेनरी में वैश्विक नेटवर्क एवं पर्यवेक्षक संगठनों के 206 सदस्‍यों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले प्रतिनिधि पेरिस में कार्यकारी समूह तथा प्‍लेनरी बैठकों में शामिल होंगे। जिसमें अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष, संयुक्‍त राष्‍ट्र, इंटरपोल, विश्‍व बैंक और वित्‍तीय खुफिया इकाइयों के एग्‍मोंट समूह शामिल हैं। ये सभी प्रतिनिधि मुखौटा कंपनियों एवं अन्‍य अपारदर्शी संरचनाओं को अवैध मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्‍तेमाल होने से रोकने के लिए लाभकारी स्‍वामित्‍व पारदर्शिता में सुधार पर मार्गदर्शन सहित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

फैसले एफएटीएफ की वेबसाइट पर होंगे प्रकाशित 

वैश्विक निगरानी वित्‍तीय संस्‍था (एफएटीएफ) ने चर्चा के दौरान बताया कि अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रणाली के लिए जोखिम पेश करने के रूप में पहचाने जाने वाले क्षेत्राधिकारों पर भी ध्‍यान केंद्रित किया जायेगा। पेरिस स्थित वॉचडॉग ने कहा कि प्‍लेनरी के निर्णयों का सारांश बैठक के समापन के बाद एफएटीएफ की वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 21 अक्‍टूबर को प्‍लेनरी के समाप्‍त होने के पश्‍चात एफएटीएफ अध्‍यक्ष परिणामों की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *