बिजनेश

Entrepreneurship : क्‍या आप भी बनना चा‍हते हैं सफल बिजनेसमैन? तो जानें सफल कारोबारी की खास बातें..

0
Entrepreneurship

Entrepreneurship : आधुनिक युग में पूरी दुनिया प्रत्‍येक क्षेत्र में पूर्णत: स्‍वतंत्र होना चा‍हती है। आज भारत समेत पूरी दुनिया में ज्‍यादातर युवा खुद का बिजनेस अथवा स्‍टार्टअप शुरू करने में अभिरूचि ले रहे है। इसलिए युवाओं में सफल उद्यमी के गुणों का विकास करने के लिए सफलता ने एक खास Entrepreneurship प्रोग्राम की शुरूआत की है।  क्‍या आप जानते है, एक सफल कारोबारी न केवल अपनी जिंदगी में बदलाव लाता है। बल्कि कभी-कभी वह अपने साथ हजारों लोगो के जीवनयावन में भागीदार बन जाते हैं। वैसे तो एक बड़ा और सफल उद्यमी बनना  काफी मुश्किल है।  लेकिन सही प्‍लानिंग और दृढ़-आत्‍मविश्‍वास के सााथ किसी भी काम की शुरूआत करके लक्ष्‍य तक पहुंचा जा सकता है। 

कौन होता है उद्यमी/एंटरप्रेन्‍योर 

यदि आसान भाषा में कहें तो, एक ऐसा व्‍यक्ति जो बिजनेश को बढ़ाने के लिए अथवा नया बिजनेस शुरू करने के लिए रिस्‍क वहन करने की क्षमता और कुछ कर गुजरने का साहस रखता है। एंटरप्रेन्‍योर को सामान्‍यत: एक इनोवेटर, नए आईडिया, वस्‍तुओं, सेवाओं और व्‍यापार प्रक्रियाओं के स्‍त्रोत के रूप में जाना जाता है। यह देश की अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण भूमिका  निभाता है। एक उद्यमी लोगों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए, उसका अनुमान लगाकर उसे बाजार में नए व अच्‍छे विचारों के साथ लाने के लिए आवश्‍यक कौशल और पहल का इस्‍तेमाल करता है। स्‍टार्टअप के जोखिम उठाने में सफल साबित होने वाले उद्यमी/एंटरप्रेन्‍योर को लाभ, प्रसिध्दि और निरंतर विकास के अवसरों से पुरस्‍कृत किया जाता है।

अक्‍सर लोग फेल क्‍यों हो जाते हैं ?

एक सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आम इंसान को बहुत सारी कठिनाइयों एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अधिकतर लोग इस बात से डरकर कुछ नया करने, नई जिम्‍मेदारियां लेने से कतराते रहते हैं। महशूर लेखक बिल जीन किंग की एक बुक ‘ऑल इन’ में बताया गया है कि हर इंसान अपने मुंह में सोने की चम्‍मच लेकर पैदा नहीं होता। झोपड़ी से महल तक का सफर तय करने में लोगों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन देश के जाने-माने एडटेक प्‍लेटफॉर्म Safalta.com ने बहुत किफायती मूल्‍य में Entrepreneurship  के स्‍पेशल प्रोग्राम की शुरूआत की है। जिसमें देश के कई प्रसिध्‍द बिजनेसमैन से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

क्‍या मिलेगा इस कोर्स में खास ?

डेली लाइव ऑनलाइन क्‍लासेस, रियल लाईफ केस स्‍टडीज, पर्सनल काउंसलिंग, लाइव प्रोजेक्‍ट, मास्‍टर क्‍लासेस शेसन, बिजनेस प्‍लान बनाने का सही तरीका एवं इसके साथ ही आपको सफल इंटरप्रेन्‍योर से मिलने का मौका भी मिलेगा। फंड कलेक्‍ट करने के तरीके, लीडरशिप स्किल्‍स, प्रॉब्‍लम सॉल्विंग गुण। इसके साथ ही सिखाया जाएगा कि कैसे आप आत्‍म-विश्‍वास से लक्ष्‍य निर्धारित कर उस लक्ष्‍य तक पहुंच सकते हैं।

सफलता के साथ बनाएं बेहतर करियर 

यदि आप 12वीं अथवा ग्रैजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर परेशान है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं के लिए कई प्रोफेशनल स्किल तथा स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट एवं लॉन्‍ग टर्म कोर्सेस की शुरूआत की है। जहां से आप घर बैठे खुद को किसी  फील्‍ड में प्रोफेशनल बना सकते हैं। इस प्‍लेटफॉर्म पर डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी बहुत सारे कोर्सेस मौजूद हैं। यहां पर प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले स्‍टूडेंस के लिए भी बेहतर कोर्सेंस उपलब्‍ध हैं। जहां पर सफलता डॉट कॉम की फैकल्‍टी न केवल आपको प्रोफेशनल बनाने में लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका स‍ही मार्गदर्शन भी करेगी।

 

 

 

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *