खबरें

EMI Hike: RBI ने फिर बढ़ाई रेपो रेट दर, जानिए क्‍या असर पड़ेगा आपके होम लोन EMI पर

0
EMI

RBI Repo Rate Hike: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार चौथी बार ब्‍याज दरों में बढ़ोत्‍तरी की है। केंद्रीय बैंक इस साल मई से अब तक रेपो रेट में 1.50% की वृध्दि कर चुका है। इस दौरान रेपो रेट दर 4.4% से बढ़कर 5.9% पहुंच गई है।  केंद्रीय रिजर्व बैंक द्वारा बाजार में मुद्रा के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट का उपयोग करता है। और एक बार फिर रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में बढ़ोत्‍तरी का फैसला किया है। RBI के इस फैसले से EMI पर लोन लेने वालों को बड़ा झटका लगा है। रेपो रेट दर बढ़ने से अब EMI की दरों में भी वृध्दि होगी और ज्‍यादा लोन चुकाना पड़ेगा। मई से अब तक रेपो रेट में 190 बेसिस प्‍वांइन्‍ट का इजाफा किया जा चुका है।

Repo Rate का EMI पर क्‍या असर होगा ?

रेपो रेट दर बढ़ने  से आपके होम लोन EMI पर प्रत्‍यक्ष प्रभाव पड़ेगा। इससे आपकी होम लोन EMI मंहगी हो जाएगी। माना कि बैंक ने किसी व्‍यक्ति को कोई लोन 6.5 प्रतिशत की ब्‍याज दर पर दिया था, और फिर रेपो रेट दर में 1.5 प्रतिशत की वृध्दि हो गई, तो ऐसे में 6.5 प्रतिशत की ब्‍याज पर दिए गए लोन पर बैंक अब कम से कम 8 प्रतिशत सलाना ब्‍याज चार्ज करेगी।

माना कि किसी व्‍यक्ति ने 6.5% की वार्षिक ब्‍याज दर पर 10 वर्षों के लिए 10 लाख रूपये का होम लोन लेता है। उसके लोन की EMI उस वक्‍त 11,355 रूपये थी। उस समय से रेपो रेट में 1.5% की वृध्दि हुई, तो अब उसको 8% की वार्षिक दर से EMI चुकानी होगी। और अब उसकी EMI  किस्‍त 12,133 रूपये प्रति माह होगी। मतलब अब उस व्‍यक्ति को पिछले माह की तुलना में 778 रूपये अधिक EMI चुकानी पड़ेगी।

मई से अब कितनी बढ़ी रेपो रेट दर ?

केंद्रीय बैंक की इस वर्ष मई में रेपो रेट दर 4.4% थी जो अब बढ़कर 5.9% पहुंच गई है। अर्थात् रिजर्व बैंक मई से अब तक 1.5% की वृध्दि कर चुका है। जैसा की आप सब जानते होंगे की भारतीय परंपरानुसार हम काई भी बड़ी वस्‍तु किसी शुभ अवसर पर ही खरीदते हैं। और मुख्‍यत: दीपावली के अवसर पर अधिक ही वस्‍तुएं खरीदी जाती हैं। लोग इस त्‍यौहार पर बहुत सारी बड़ी वस्‍तुएं खरीदते है जिससे बाजार में मुद्रा की तरलता बढ़ जाती है जिससे मंहगाई जैसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं। और केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बाजार में मुद्रा की इसी तरलता अथवा प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट दरों में वृध्दि की है। जिससे मंहगाई जैसी स्थितियां पैदा न हो सकें।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *