Uncategorized

Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर-मस्‍क विवाद पर कोर्ट ने लगाई रोक, 28 अक्‍टूबर तक टेस्‍ला चीफ को पूरा करना होगा सौदा

0
Elon Musk Twitter Deal

Elon Musk Twitter Deal: अमेरिकी डेलावेयर कोर्ट ने टेस्‍ला चीफ मस्‍क और ट्विटर विवाद पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। मस्‍क-ट्विटर के बीच चल रहा विवाद फिलहाल के लिए तो थम गया है। लेकिन कोर्ट के निर्देशानुसर, मस्‍क को ‘Elon Musk-Twitter Deal’ को 28 अक्‍टूबर 2022 शाम 5 बजे तक ट्विटर के साथ 44 अरब डॉलर के सौदे को पूरा करना होगा। हालांकि डेलावेयर चांसरी कोर्ट के जज कैथलीन सेंट जूड मेककॉर्मिक ने अपने आदेश में मस्‍क को समय देते हुए कहा कि अगर  इलोन मस्‍क इस सौदे को  समय रहते पूरा नहीं करते हैं। तो यह मुकदमा फिर से शुरू होगा और दूसरा पक्ष नवंबर 2022 में मामले की सुनवाई के लिए फिर से तारीख हासिल कर सकता है।

टेस्‍ला चीफ के वकीलों ने की थी अपील

इससे पहले  बुधवार को टेस्‍ला चीफ एलन मस्‍क के वकीलों ने मुकदमें पर रोक लगाने की अपील की थी। उनके वकीलों का तर्क था कि सौदा पूरा होने तक कोर्ट से मामला निलंबित कर दिया जाए। ताकि अधिग्रहण को पूरा करने के लिए लोन तथा अन्‍य कागजी कार्यवाई पूरी की जा सके। मस्‍क के वकीलों ने कोर्ट से कहा है कि हमें आशा है कि यह सौदा 28 अक्‍टूबर तक पूरा हो जाएगा।

44 अरब डॉलर पर होगा सौदा ?

इसी सोमवार को टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क ने संकेत दिए थे कि वह ट्विटर के साथ मूल सौदे पर ही आगे बढ़ना चाहते हैं। जिसके बाद ट्विटर ने भी मस्‍क की ताजा खरीदी सौदे प्रस्‍ताव की पुष्टि की थी। ट्विटर द्वारा पुष्टि करते हुए कहा गया था कि यह खरीदी 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मान से होने वाली है। मस्‍क के वर्तमान यानि ताजा अधिग्रहण प्रस्‍ताव का अर्थ है कि वे अपने पूर्व प्रस्‍ताव को वापस लेने के खिलाफ ट्विटर द्वारा छेंड़ी गई कानूनी लड़ाई खत्‍म करना चाहते है।

मुकदमा रोकने के लिए मस्‍क ने रखी शर्त

एलन मस्‍क द्वारा अमेरिकी शेयर बाजार नियामक को दी सूचना के बाद ट्विटर ने पुष्टि की है कि उसे एलन मस्‍क का पत्र प्राप्‍त हुआ है। इसमें उन्‍होंने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के मान से ट्विटर को खरीदने की इच्‍छा जताई है। मस्‍क द्वारा पत्र में कुछ शर्तों का भी उल्‍लेख किया गया है। इनमें उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमें की कार्यवाई रोकने की शर्त शामिल है।

कब शुरू हुआ’Elon Musk Twitter Deal’विवाद

टेस्‍ला चीफ द्वारा अप्रैल में ट्विटर के अधिग्रहण का करार किया था। परन्‍तु जुलाई में वे इस करार से पीछे  हट गए। उन्‍होंने ट्विटर पर आरोप लगाया था कि वह इस सोशल साइट के फर्जी खाताधारकों की सही संख्‍या नहीं बता रहा है। एलन मस्‍क के इस आरोप के बाद उन्‍होंने करार खत्‍म करने का एकतरफा एलान कर दिया था। जिसके बाद ट्विटर ने अमेरिकी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *