खबरें

Earthquake News: नेपाल में 6.3 तीव्रता के भूकंप से 6 की मौत, दिल्‍ली-NCR में भी महसूस हुए झटके

0
Earthquake

Earthquake New: मंगलवार की देर रात आए Earthquake की पुष्टि करते हुए National Center for Seismology ने बताया कि इसका केंद्र नेपाल में जमीन से करीब 10 किमी. नीचे था। आज रात करीब 2 बजे 6.3 तीव्रता का भूकंप आने से नेपाल के दर्जनों घर तबाह हो गए। वहींं, भूस्‍खलन की इस घटना की चपेट में आने से नेपाल में 4 बच्‍चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। यह नेपाल का साल भर में सबसे बड़ा भूकंप था। नेपाल के अलावा दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूस्‍खलन के 2 तेज झटके लगने से कई जगह लोग घरों से बाहर निकल आए।

नेपाल में 6 लोगों की मौत :

नेपाल के दोती जिले की मुख्‍य जिला अधिकारी कल्‍पना श्रेष्‍ठा ने बताया कि भूकंप की इस घटना से 6 लोगों की मौत और 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मृतकों को पोस्‍टमार्डम के साथ ही घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना से अलग-अलग जगहों पर दर्जनों से ज्‍यादा घर क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। वहीं मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं, जिनकी पहचान किया जाना बाकी है। भूकंप के झटकों से घर ध्‍वस्‍त होने के कारण ही इन लोगों की मौत हुई है।

सेना जुटी बचाव कार्य में :

नेपाल में Earthquake की घटना से हुई तबाही के बाद सेना को बुलाना पड़ गया है। नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में ज्‍यादा नुकसान की सूचना है। अभी तक जहां घरों के क्षतिग्रस्‍त होने की सूचना मिली है, वहां सेना व अन्‍य राहत टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। इसके साथ अन्‍य जगहों पर भी हुए नुकसान की जानकारी ली जा रही है।  नेपाली प्रधानमंत्री ने भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं। साथ ही संबंधित एजेंसियों को प्रभावित क्षेत्रों में घायलों और पीडि़तों के लिए तत्‍काल एवं उचित उपचार की व्‍यवस्‍था का आदेश दिया है।

साल में 28 भूकंप : नेपाल

नेपाल में इस साल आए भूकंपों में से यह सबसे तीव्र भूस्‍खलन रहा, यहां 2022 में 28 भूकंप आ चुके हैं। इससे पहले 31 जुलाई 2022 को खोतांग जिले में करीब 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके अलावा 19 अक्‍टूबर को भी भूकंप आया था, जो 5.9 तीव्रता का था। नेपाल के Seismology विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2 दिनों में यहां तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए। मंगलवार को ही देर रात भूकंप आने से पहले दोती जिले में करीब  10 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। एवं इससे पहले 9 बजे के करीब 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था।

भारत में कहां आए झटके ?

नेपाल के साथ ही भारत के उत्‍तरी राज्‍यों में भी 5 घंटो के अंतर में भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए। देर रात Earthquake की घटना से पहले भी रात करीब 8:52 बजे 4.9 तीव्रता वाला झटका लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्‍सों में महसूस किया गया। दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही लखनऊ, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, फरीदाबाद, गुरूग्राम, ग्रेटर नोएडा, उत्‍तराखंड में भी झटके महसूस किए गए।  इन नगरों में कई जगह बेड हिलने तक की खबर आई है। गनीमत रही कि इन जगहों से किसी तरह की दुर्घटना की खबर नहीं आई।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *