टेक्नोलॉजी

E-aadhaar Card: ई-आधार कार्ड मान्‍य है या नहीं? इसे कैसे जनरेट करें, आसान शब्‍दों में यहां जानें!

0
E-aadhaar Card

E-aadhaar Card: आज के डिजिटल जमाने में हर व्‍यक्ति के पास अपने कुछ दस्‍तावेज है। क्‍योंकि आज-कल कहीं आने जाने से लेकर सरकारी या गैर-सरकारी काम करने के लिए पहले हमारे दस्‍तावेज देखे जाते हैं। वैसे तो सभी दस्‍तावेज अपने-अपने क्षेत्र के लिए आवश्‍यक होते हैं, परन्‍तु आधार एक ऐसा दस्‍तावेज है। जो आदमी की विशिष्‍ट पहचान बताता है और आधार की जरूरत हर जगह पड़ती है। आज के समय में सबसे ज्‍यादा जरूरी दस्‍तावेज आपका आधार कार्ड है।

परन्‍तु इसका बहुतायत उपयोग होने के कारण यह मुख्‍यत: कट-फट जाता है या‍ फिर गुम हो जाता है। ऐसे में फिर ‘E-aadhaar Card’ निकलवाना पड़ता है। अब सवाल यह उठता है कि क्‍या ई-आधार कार्ड वैध है या नहीं? तो चलिए इस बारे में विस्‍तार से जानते हैं…

क्‍या है ई-आधार ?

आधार कार्ड किसी भारतीय नागरिक की विशिष्‍ट पहचान होती है। इसे  The Unique Identification Authority of India (UIDAI) भी कहा जाता है। आधार मे व्‍यक्ति के बायोमैट्रिक क्रेडेंशियल जैसे – फिंगर प्रिंट, आइरिस होते हैं। जो इसे एक तरह का डॉक्‍यूमेंट बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें पहचान पत्र के लिए आवश्‍यक जानकारी जैसे -नाम, पता, तिथि, लिंग भ्‍ी होता है। जैसा की नाम से जाहिर होता है कि ई-आधार, आधार का इलेक्‍ट्रॉनिक रूप है। यह ई-आधार उसी प्रकार से मान्‍य है जैसा कि आधार की हार्ड कॉपी। चूंकि यह इंटरनेट के जरिए डिजिटली तौर पर उपयोग होता है इसलिए इसे ‘E-aadhaar Card‘ कहते हैं। इसे पासवर्ड से सुरक्षित इलेकट्रॉनिक कॉपी भी कहा सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें ई-आधार ?

  • ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपके पास ‘आधार नंबर’, एनरोलमेंट नंबर अथवा वर्चुअल आईडी होने चाहिए।
  • इसके लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं uidai.gov.in या eaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज में ‘My Aadhaar’ सेक्शन में ‘Download Aadhaar’ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट करना होगा।
  • ई-आधार डाउनलोड करने के लिए ‘एनरोलेमेंट नंबर’, ‘आधार नंबर’ अथवा ‘वर्चुअल आईडी’ चुने।
  • अब इसमें अपनी आवश्‍यक जानकारी दर्ज करें, इसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने से पहले कैप्‍चा कोड को दोबारा चेंक करें।
  • उसके बाद  ट्रांजेक्‍शन पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
  • अब आपके डिवाइज पर पासवर्ड से सुरक्षित ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा।

वैध है या नहीं ?

यदि आपको भी ई-आधार जनरेट करना है तो इसके लिए आपको भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैंं,वो भी एकदम फ्री में। इसकी वैधता को लेकर UIDAI का कहना है कि, आधार अधियिम के तहत ई-आधार कार्ड पूरी तरह से वैध है। जिसका इस्‍तेमाल लोग किसी भी सरकारी अथवा गैर-सरकारी कार्यों में कर सकते हैं।इस ई-आधार की हार्ड कॉफी जरूरी नहीं है। इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उतनी ही मान्‍य होगी। ई-आधार कार्ड को आप अपने मोबाइल अथवा कंप्‍यूटर आदि में सॉफ्ट कॉपी के रूप में भी रख सकते है। यह पासवर्ड से सुरक्षित होता है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *