Drishyam 2 : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘Drishyam 2‘ हाल ही में रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच अजय देवगन ने अपनी पुरानी फिल्म ‘दृश्यम’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें बस के टिकट, रेस्टोरेंट बिल, फिल्म के टिकट एवं स्वामी चिन्मयानंद की सीडी नजर आ रही है। फोटोज को साझा करते हुए अजय देवगन कैप्शन में लिखते है, ‘कुछ पुराने बिल हाथ लगे आज’ ।
आपको बता दें कि,सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ अजय देवगन की ही फिल्म है। जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था एवं अजय का अंदाज काफी पसंद किया गया था। अब अजय जल्द ही इसकी दूसरी थीम ‘दृश्यम 2’ लेकर आ रहे हैं।
आखिर 2 अक्टूबर ही क्यों ?
बॉलीवुड के सूत्रों के मुताबिक, फिल्म ‘दृश्यम 2’ के निर्माता एवं निर्देशक अभिषेक पाठक ने 2 अक्टूबर से इसका प्रचार शुरू करने की योजना बनाई है। इनका मानना है कि इस तारीख को अभियान शुरू करना उचित होगा। क्योंकि फिल्म के पहले भाग के लिए भी यही तारीख चुनी गई थी। जो बेहद महत्वपूर्ण थी। फिल्म से यह तारीख ऐसे जुड़ी थी कि अब दर्शकों के जहन में 2 अक्टूबर बस गया है। दर्शक अब 2 अक्टूबर को सिर्फ लाल बहादुर शास्त्री अथवा गांधी जयंती के रूप में ही नहीं बल्कि फिल्म के जुड़े इस किस्से से भी जरूर याद करते हैं।
कब होगी ‘Drishyam 2‘ रिलीज ?
सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘Drishyam 2’ आने वाले 18 नवंबर अर्थात् 2 अक्टूबर के 45 दिन बाद रिलीज होगी। जिसे लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि यह फिल्म भी दृश्यम का ही भाग है। फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें है। इनके ट्वीट पर दर्शकों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। ट्वीट करते हुए एक यूजर लिखता है, ‘ये तारीख सबको याद है’। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में एक बार फिर अजय, तब्बू, श्रिया के साथ ही अभिनेत्री इशिता दत्त भी स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। इसने साथ ही अभिनेता अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
साल 2013 में मलयालम में रिलीज हुई फिल्म ‘दृश्यम’ में सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए थे। इस फिल्म को साल 2015 में हिंदी भाषा में सेम टाइटल के साथ रिलीज किया गया था। यह क्राइम थ्रिलर पर आधारित फिल्म थी। हिंदी भाषा में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ में लीड रोल का किरदार अजय देवगन निभा रहे थे। जिसमें उनके किरदार का नाम विजय सावरकर था। इसके पहले भाग फिल्म ‘दृश्यम’ की सफलता के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म फ्लॉप ईयर 2022 में इसका दूसरा भाग ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब हो पाता है या नहीं ।
Comments