Doller Vs Rupee: अमेरिकी डॉलर में मंदी के कारण गुरूवार को शुरूआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रूपया 26 पैसे मजबूत होकर 81.67 रूपये के लेवल पर पहुंच गया है। interbank foreign exchange पर घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 81.72 पर खुली, फिर अपने पिछले बंद भाव से 26 पैसे की वृध्दि दर्ज करते हुए 81.67 पर पहुंच गई। कोटक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट रविंद्र राव के मुताबिक Doller Vs Rupee, बुधवार को FOMC बैठक के मिनट्स जारी होने के बाद अमेरिकी डॉलर का मूल्य गिर गया। यह पहले से आपेक्षित था, यह दर्शाता है कि अधिकांश नीति-निर्माता धीमें दर वृध्दि के दृष्टिकोण के साथ थे। क्योंकि हाल ही में फेड के आक्रामक रूख से आर्थिक विकास प्रभावित हुआ है।
डॉलर कमजोर क्यों ?
व्यापक आधार वाली डॉलर की कमजोरी से शुरूआती दौर में रूपया मजबूत हुआ है। IFA Globle Research Academy ने रिसर्च नोट में कहा, साइडवेज प्राइज एक्शन के साथ इसके 81.55 – 81.85 के दायरे में कारोबार रहने की संभावना है। इंडेक्स में डॉलर 6 मुद्राओं की एक बास्केट की तुलना में 0.41 प्रतिशत गिरकर 105.63 पर आ गया है। कमजोर अमेरिकी डेटा एवं फेड के मिनट्स जारी किए जाने के बाद ऐसा हुआ है।
IFA Globle Research Academy के अनुसार, ” फेड की नवीनतम बैठक के मिनट्स से संकेत मिले हैं कि ज्यादातर फेड सदस्य वृद्धि दर की गति को धीमा करने के समर्थन में थे। लेकिन कुछ फेड सदस्यों ने दरों को भी प्राथमिकता दी है। बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर सूचकांक 106.03 के दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ, जो 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है। हालांकि फेड के मिनट्स ने जंबो पर वृध्दि के अंत के संकेत दिए, लेकिन नीति-निर्माता इस बात को लेकर अनिश्चित दिखे कि दर वृध्दि कब खत्म होगा। फेड द्वारा छोटी दारों में बढ़ोत्तरी जोखम वाले लोगों के साथ-साथ सोने जैसी सुरक्षित आश्रय संपत्ति के लिए सकारात्मक है। क्योंकि यह डॉलर की कमजोरी का समर्थन करता है।
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.21 प्रतिशत गिरकर 85.23 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला BSE Sensex 180.14 अंक यानि 0.29 प्रतिशत बढ़कर 61,690.72 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक NSE Nifty 66.50 अंक यानि 0.36 प्रतिशत बढ़कर 18,333.75 पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बुधवार को शेयर बाजार में नेट सेलर रहे, उन्होंने कुल 789.86 करोड़ रूपये के शेयर बेंचे।
Comments