टेक्नोलॉजी

Digital Rupee: आम लोगों के लिए 1 दिसंबर को लॉन्‍च होगा डिजिटल रूपया, RBI का बड़ा एलान…जानें

0
Digital Rupee

Digital Rupee: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी डिजिटल मुद्रा ‘Digital Rupee‘ लॉन्‍च को लेकर बड़ा एलान किया है। RBI ने कहा- 1 दिसंबर को खुदरा डिजिटल रूपये (e₹-R) के लिए पहली खेप लॉन्‍च करेगी। यह E₹-R एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा, जो कानूनी निविदाओं का प्रतिनिधित्‍व भी करेगा। RBI ने बताया कि डिजिटल रूपया उसी मूल्‍यवर्ग में जारी किया जायेगा, जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा व सिक्‍के जारी किए जाते हैं। इससे पहले 31 अक्‍टूबर 2022 की प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय रिजर्व बैंक ने संकेत दिया था कि वह दुखरा डिजिटल रूपये का पायलट प्रोजेक्‍ट एक महीने में शुरू होगा।

E-Digital Rupee कैसे उपलब्‍ध होगा ?

E-Digital Rupee,पायलट प्रोजेक्‍ट में भाग लेने वाले ग्राहकों और कारोबारियों के Closed User Group (CUG) में चुनिंदा लोकेशन पर उपलब्‍ध होगा। ई डिजिटल रूपया एक टोकन के रूप में लीगल टेंडर होगा। ई डिजिटल रूपया उसी मूल्‍यवर्ग में जारी किया जाएगा, जो वर्तमान की कागजी मुद्रा एवं सिक्‍के के रूप मे मुद्रा जारी की जाती है। यह सब्सिडियरीज यानी बैंकों के माध्‍यम से वितरित किया जाएगा। इसके उपयोगकर्ता बैंको द्वारा उपलब्‍ध कराए गए App के जरिए इसे खरीद सकेंगे और अपने मोबाइल में सुरक्षित कर सकेंगे।

कैसे होगा लेन-देन ?

बैंको द्वारा उपलब्‍ध कराए गए App का इस्‍तेमाल करके लेन-देन किया जा सकेगा। इसमें व्‍यक्ति से व्‍यक्ति, व्‍यक्ति से व्‍यापारियों, व्‍यापारी से व्‍यापारी के बीच लेनदेन किया जा सकेगा। मर्चेंट स्‍टोर पर लगे QR Code का उपयोग करके व्‍यापारियों को भुगतान किया जा सकेगा। रिटेल Digital Rupee के पहले चरण के पायलट प्रोजेक्‍ट में SBIबैंक, ICICI बैंक, YES बैंक, IDFC बैंक शामिल होंगे। वहीं इसके दूसरे चरण के पायलट प्रोजेक्‍ट में  Bank of Baroda, Union Bank of India, HDFC बैंक, Kotak Mahindra Bank शामिल होंगे। यानि पहले एवं दूसरे दोनों चरणों में 4 बैंक शामिल होंगे।

किन शहरों में पहले उपलब्‍ध होगा ?

खुदरा E- Rupee के पहले चरण के पायलट प्रोजेक्‍ट में मुंबई, नई दिल्‍ली, बेंग्‍लुरू व भुवनेश्‍वर जैसे शहरों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरे चरण के लिए अहमदाबाद, गुवाहाटी, गंगटोक, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, शिमला व पटना जैसे शहरों को शामिल किया गया है। जैसे-जैसे प्रोजेक्‍ट आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे अधिक बैंको और शहरों को शामिल किया जाएगा। केंद्रीय बैंक के रिटेल डिजिटल रूपये पर ग्राहकों को कोई ब्‍याज नहीं दिया जाएगा। डिजिटल रूपये को करेंसी नोट व सिक्‍कों के डिनॉमिनेशन में परिवर्तित किया जा सकेगा।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *