राजनीति

Delhi MCD Result: दिल्‍ली में ‘AAP’ की ऐतिहासिक जीत, केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री से दिल्‍ली की जीत का आशीर्वाद चाहता हूं..

0
Delhi MCD Result

Delhi MCD Result 2022: आज Delhi MCD Result जारी हुए, जिसमें आम आदमी पार्टी भाजपा को पछाड़ते हुए एतिहासिक जीत दर्ज की है। आप की इस बड़ी जीत के उपलक्ष्‍य में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”मैं दिल्‍ली के लोगों को बहुत-बहुत-बधाई देता हूं। इतनी बड़ी शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए दिल्‍ली के लोगों को धन्‍यवाद कहता हूं। लोगों ने अपने बेटे, अपने भाई को इस लायक समझा”। अभी तक आपने मुझे जो-जो जिम्‍मेदारियां दी, मैंने वो पूरी की हैं। आगे भी मैं पूरी कोशिश करूंगा की आपके भरोसे को कायम रख सकूं। उन्‍होंने कहा, ”मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से आशीर्वाद चाहता हूं, मुझे सभी के सहयोग की जरूरत है”।

केजरीवाल संबोधन में बोले :

केजरीवाल ने दिल्‍ली एमसीडी चुनाव के परिणाम आने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं दिल्‍ली के लोगों शुक्रगुजार हूं, उन्‍होंने मुझे इस लायक समझा”। उन्‍होंने कहा, दिल्‍ली की जनता ने मुझे जो भी जिम्‍मेदारी दी मैने पूरी की है। चाहे वह स्‍कूल और शिक्षा पर दिन-रात काम करके करोड़ों बच्‍चों के भविष्‍य बनाने का काम हो। या फिर बिजली, पानी और अस्‍पताल के प्रबंधन का काम हो। आज दिल्‍ली के लोगों ने अपने बेटे, अपने भाई को दिल्‍ली की सफाई की जिम्‍मेदारी, भ्रष्‍टाचार को दूर करने की जिम्‍मेदारी दी है। साथ ही इतना प्‍यार और विश्‍वास दिया मैं पूरी कोशिश करूंगा की मैं उनकी उम्‍मीदों पर खरा उतरूं ‘I Love You Too’।

PM मोदी से आशीर्वाद चाहता हूं : केजरीवाल 

उन्‍होंने कहा, ” दिल्‍ली को ठीक करने में सभी के सहयोग की जरूरत है। मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से आशीर्वाद चाहता हूं”। केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा- जितने भी उम्‍मीदवारों ने जीत हासिल की है, उनको बहुत-बहुत बधाई। आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्‍मीदवारों को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि हारने वालों को मायूस नहीं होना है। उन्‍होंने कहा, ”दिल्‍ली को ठीक करने में हम सबको मिलकर काम करना है”। वे बोले- ” मैं सभी पाटिर्यों से अपील करता हूं कि दिल्‍ली को ठीक करने में सभी का सहयोग जरूरी है”। उन्‍होंने कहा कि 250 पा‍र्षद किसी पार्टी के नही, बल्कि दिल्‍ली के पार्षद हैं।

दिल्‍ली की सफाई हम सबका कर्तव्‍य 

केजरीवाल ने कहा, अब दिल्‍ली को साफ करने में सबकी ड्यूटी लगेगी। बच्‍चे, युवाओं, महिलाओं सहित बुजुर्गों की भी ड्यूटी लगेगी। दिल्‍ली 2 करोड़ लोगों का परिवार है, सभी मिलकर दिल्‍ली से हर बुराई को साफ कर देंगे। अभी तक लूटमार का सिस्‍टम चल रहा था, दिल्‍ली सरकार की तरह MCD को भी साफ करना है। सब हमारी ओर उम्‍मीद की नजर से देख रहे हैं। उन्‍होंने कहा- जिन लोगों ने वोट दिया, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्‍होंने वोट नहीं किया, मैं पहले उनके काम करवाऊंगा।

दिल्‍ली ने दिया पूरे देश को संदेश 

उन्‍होंने कहा- मेरे पास बहुत लोग, बड़े नेता, वर्षों पुराने नेता आते हैं और कहते हैं कि वोट लेने के लिए गाली-गलौच करनी पड़ती है।वह तू-तू, मैं-मैं करते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी शरीफों की पार्टी है। चाहे जितना भी उकसाए, हमें गाली-गलौज नहीं करनी है। लोग कहते हैं क‍ि स्‍कूल और अस्‍पताल बनवाने से वोट नहीं मिलता। दिल्‍ली के लोगों ने यह संदेश पूरे देश को दिया हैं कि पानी, बिजली, सड़क ठीक रने से वोट मिलते हैं। आज दिल्‍ली में चौथा चुनाव जीते हैं। वह बोले- मेरा दिल कहता है कि जो देश 75 सालों से पीछे है, वह विकास और पॉजिटिव राजनीति से दुनिया का नं. 1 देश बनेगा। यदि अहंकार किया तो, ऊपर वाला माफ नहीं करेगा।

आपको बता दें कि, दिल्‍ली MCD चुनाव परिणाम जारी हो चुके हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटें जीतकर धमाल मचा दिया है। वहीं भाजपा 104 सीटें व कांग्रेस पार्टी ने 9 सीटें जीती हैं। इसके साथ ही 3 सीटें निर्दलीय उम्‍मीदवारों ने जीती हैं। आप की जीत पर पूर्व क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि यह जीत हासिल करना बड़ा काम था। मैं केजरीवाल सहित सभी को बधाई देता हूं।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *