Delhi Kanjhawala Death Case: दिल्ली के कंझावला की एक ऐसी दर्दनाक कहानी जिसे कहने से पहले जबान लडखड़ा जाए, सुनने से पहले ही रोंगटे खड़े हो जाएं। मानवता को शर्मसार करने वाली इस कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि जब हमने मृतक युवती की घसिटती हुई लाश के रूट का पता लगाया, तो सामने आया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। बल्कि हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की भी मौजूद थी। जिसे हादसे में हल्की चोंट लगी है।
कहानी में नया मोड़ ?
जब पुलिस मृतिका की लाश वाला रूट फाइंड कर रही थी। तभी CCTV फुटेज के जरिए पता लगा कि, युवती की स्कूटी में एक और लड़की भी बैठी थी। पुलिस ने लड़की को ट्रेस कर उसका बयान भी दर्ज कर लिया है। दरअसल, आरोपियों की कार और स्कूटी की भिडंत के दौरान लड़की को हल्की चोटें आई, जिसके बाद वह घर चली गई। लेकिन मृतिका का पैर कार में फंस गया और यह भीषण हादसा हुआ। लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज किया गया है।
क्या है मामला ?
सूत्रों के मुताबिक, साल की रात करीब 3:30 बजे दिल्ली पुलिस को सूचना मिलती है कि कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास एक युवती की लाश नग्न अवस्था में सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे पड़ी है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचती है और संज्ञान लेती है। मामले की तहकीकात करने पर पता चला कि, किशन विहार के एक स्कूटी सवार युवती और एक कार की भिडंत हो गई थी। कार में बैठे पांचों आरोपी शराब के नशे में धुत थे।
आपत्ति जनक अवस्था में मिली लाश :
इस टक्कर में युवती का पैर कार के एक्सल में फंस गया, जिसके बाद आरोपी उसे 13 किमी तक घसीटते हुए ले गए। सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी, तब उन्होंने युवती को कार में फंसा देखा। इसके बाद आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और उसे खुले आसमान के नीचे वहीं पर फेंका और डर के मारे मौके से फरार हो गए।
कार में 13 किलोमीटर तक घसिटने के बाद युवती के शरीर में एक कपड़ा भी नहीं बचा था। सड़क की रगड़ लगने से युवती का एक पैर गायब था, दूसरे पैर का कुछ ही हिस्सा बचा हुआ था। उसका सिर भी काफी हिस्सा निकल गया था। युवती के शरीर ऐसी कोई हड्डी नहीं थी, जो सही सलामत हो।
कार की बॉडी लगा मिला खून व स्किन :
रोहिणी स्थिति फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगाशाला ने आरोपियों की कार का निरीक्षण किया है। उन्होंने पाया कि कार की चेचिस में ड्राइवर के बगल वाली सीट की तरफ आगे से पीछे तक खून ही खून लगा मिला। इसके साथ ही स्किन के कुछ हिस्से भी कार की बॉडी पर छपे मिले। जब FSL अधिकारियों के अनुसार, युवती कार की अंडर बॉडी पार्ट्स में फंस गई थी। आरोपियों की कार से सिगरेट के टुकड़े भी मिले हैं। जब युवती मिली तब उसके शरीर में खून का एक कतरा भी नहीं बचा हुआ था। पुलिस ने पांचों आरोपियों को रिमांड पर रखा है।
Comments