खबरें

DefExpo 2022: PM मोदी ने किया डिफेंस एक्‍सपो का उद्धाटन, कहा-अमृ‍तकाल के लिए हमारे संकल्‍प की तस्‍वीर

0
DefExpo 2022

DefExpo 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुराजत की राजधानी गांधीनगर में DefExpo 2022 का उद्धाटन किया। इस Defence Expo का उद्देश्‍य रक्षा उपकरणों की क्षमता के प्रदर्शन पर केंद्रित है। इस मौके पर PM ने पूर्वी गुजरात में भारत-पाक बॉर्डर के पास बन रहे नए सैन्य हवाई अड्डे की आधारशिला रखी। मोदी ने अपने Expo संबोधन में कहा कि बनासकांठा के दीसा में तैयार हो रहा एयरबेस देश की सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए अहम साबित होगा। उन्‍होंने बढ़ती रक्षा उत्‍पादन क्षमताओं की तारीफ करते हुए कहा- यह देश का पहला डिफेंस एक्‍स्‍पो है, जिसमें केवल भारतीय कंपनियों ने भाग लिया है। इस Defence Expo में केवल ‘मेड इन इंडिया’ रक्षा उपकरण ही है। 

मोदी ने किया DefExpo 2022 का उद्धाटन 

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को DefExpo 2022 का उद्धाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान मोदी ने बताया कि साल 2021-22 में भारत का Defence Export करीब 13 हजार करोड़ रूपए हो चुका है। लेकिन आने वाले दिनों में यह करीब 40 हजार करोड़ रूपए तक पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा गया है। उन्‍होंने कहा – जल्‍द ही रक्षा बल 101 वस्‍तुओं की एक सूची जारी करेगा, जिनके आयात पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही रक्षा के क्षेत्र में 400 से अधिक रक्षा उपकरणों को देश में ही बनाया जाएगा।

PM मोदी ने किया दीसा एयरबेस का शिलान्‍यास

प्रधानमंत्री मोदी ने डिफेंस एक्‍स्‍पो-2022 के उद्घाटन समारोह के दौरान ही दीसा में बन रहे नए हवाई अड्डे का शिलान्‍यास भी किया। यह एयरबेस पूर्वी गुजरात में पाकिस्‍तान की सीमा से सटा इलाका है। प्रधानमंत्री मोदी शिलान्‍यास के मौके पर कहा कि दीसा में बनने वाले एयरबेस से देश की सुरक्षा और भी मजबूत होगी। एवं इससे विश्‍व की नजर में भारत एक सैन्‍य और रक्षा उपकरणो का प्रभावी केंद्र बनेगा।

इन परियोजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण: मोदी 

इसके साथ ही मोदी अडालज में मिशन स्‍कूल ऑफ एक्‍सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे। और जूनागढ़ में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगे। पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्‍क्‍लेव – 2022 का उद्धाटन करेंगे एवं राजकोट में कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा ‘लाइट हाउस परियोजना’ के तहत निर्मित 1,100 से अधिक घरों को देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्धाटन करेंगें।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *