मनोरंजन

DDLJ Box Office Collection: शाहरूख-काजोल की फिल्‍म DDLJ का BO पर धमाल, 27 साल बाद कमाए इतने लाख..

0
DDLJ Box Office Collection

DDLJ Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के 57वें जन्‍मदिन पर उनकी फिल्‍म DDLJ यानि ‘दिलवाले  दुल्‍हनियां ले जाएंगे‘ को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। और इस फिल्‍म ने 25 लाख रूपये की कमाई कर ड़ाली। जी हां भले ही DDLJ को रिलीज हुए 27 साल बीत गए हों, लेकिन दर्शकों के बीच इसे बड़े पर्दे पर देखने का क्रेज आज भी वैसा ही है। बॉलीवुड में शाहरूख खान को ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाता है। आज भी राज और सिमरन की लव स्‍टोरी को दर्शकों के बीच खूब सराहा जा रहा है। वहीं अब DDLJ Box Office Collection रिपोर्ट सामने आ चुकी है, तो जानते हैं कि फिल्‍म ने 27 साल बाद कितनी कमाई की…

27 साल पहले DDLJ Box Office Collection?

शाहरूख और काजोल के अभिनय वाली DDLJ महज 4 करोड़ के बजट पर बनी थी। राज-सिमरन की जोड़ी वाली इस फिल्‍म ने 1995 में भारत में 89 करोड़ रूपये की कमाई की थी। बता दें कि यह अपने समय की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों में से एक थी।

DDLJ Box Office Collection 2

उस समय पर फिल्म ‘दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे‘ का क्रेज इस प्रकार था कि इसे 25 वर्षों तक मुंबई के प्रतिष्ठित मराठा मंदिर में चलाया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरूख खान, इस फिल्‍म के लीड किरदार राज के लिए निर्देशक यश चोपड़ा की पहली पसंद नहीं थे। यश चोपड़ा ने पहले यह फिल्‍म सैफ अली खान को ऑ‍फर की थी।

फिल्‍म DDLJ का BO Collection 25 लाख :

फिल्‍म ‘दिलवाले दु‍ल्‍हनियां ले जाएंगे’ ने दोबारा रिलीज पर शानदार कमाई की है। मीडया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म ने बड़े पर्दे पर 25 लााख रूपये की कमाई की है। 27 साल बाद भी इस फिल्‍म को देखने के लिए दर्शकों से सिनेमाघर खचाखच भरे हुए थे। यही वजह रही कि फिल्‍म ने PVR, आईनॉक्‍स और सिनेपोलिस के मल्‍टीप्‍लस पर शानदार कारोबार किया है।

1995 में 112 रूपये में बिकी थी टिकट – जहां एक तरफ आज एक फिल्‍म की टिकट 400 से 500 रूपये में बिकती है। वहीं अपने समय में फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ के टिकट महज 112 रूपये बिकी थी। राज और सिमरन की जोड़ी यानि यह फिल्‍म 20 अक्‍टूबर 1995 में रिलीज हुई थी।

साल 2023 में शाहरूख का ट्रिपल धमाका :

शाहरूख खान जल्‍द ही फिल्‍म ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। बता दें कि अभिनेता की यह फिल्‍म जनवरी, 2023 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में शाहरूख के साथ अभिनेता जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इसके अलावा शाहरूखा SRK, राजकुमार हिरानी के साथ फिल्‍म ‘डंकी’ में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म में शाहरूख के साथ तापसी पन्‍नू भी नजर आने वाली हैं। फिल्‍म ‘डंकी’ अगले साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्‍तक देने वाली है। इन दोनों फिल्‍मों के अलावा भी शाहरूख निर्देशक एटली के साथ फिल्‍म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं। जो कि 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *