टेक्नोलॉजी

Cyber Fraud: ठगी का नया तरीका, बिजली कनेक्‍शन काटने का मैजेस भेजकर ठगी की कोशिश…

0
Cyber Fraud

Cyber Fraud: जिस स्‍पीड से तकनीकि आगे बढ़ रही है, साइबर ठग उससे एक कदम आगे ही रहते हैं। साइबर ठग रोज ही नए-नए तरीकों का अविष्‍कार कर लोगों का पत्‍ता काट रहे हैं। ऐसा ही एक ‘Cyber Fraud का मामला चंडीगढ़ से आ रहा है, जिसमें ठगों ने बिजली बिल का झांसा देकर ठगी की है। लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं कि अगर उन्‍होंने बिजली का बिल जमा नहीं किया तो कनेक्‍शन काट दिया जाएगा। बिल जमा कराने हेतु कुछ लोगों को एक लिं भेजा जा रहा है, जबकि कुछ को मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा जा रहा है। यह साइबर ठगी का नया तरीका है। जिससे बिजली विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

क्‍या है मामला ?

दरअसल, शनिवार को चंडीगढ़ के रहने वाले राजन कुमार के मोबाइल पर एक मैसेज आता है। यह मैसेज पंजाब स्‍टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPSL) नाम की ID से था। जिसमें लिखा होता है कि, उन्‍होंने बिजली का बिल नहीं भरा है, इसलिए उनका बिजली का कनेक्‍शन आज रात को काट दिया जाएगा। इससे बचने के लिए उन्‍हें मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा गया। राजन कुमार ने बताया कि, उस नंबर पर कॉल करने पर उनसे कहा गया कि, वे प्‍ले स्‍टोर से एक एप डाउनलोड करें। जिसमें उनके बिजली बिल से संबंधित सभी तरह की जानकारियां होंगी और उसी के माध्‍यम से बिल भरना होगा। समय रहते राजन समझ गए कि यह साइबर ठग हैं। इसलिए उन्‍होंने तुरंत ही विभाग को सूचित किया।

बिजली विभाग ने लोगों को किया सतर्क :

जानकारी मिलते ही बिजली विभाग ने लोगों को इससे सतर्क रहने के लिए कहा है। विभाग ने ई-संपर्क पर जाकर बिजली बिल जमा करने की सलाह दी है। बिजली विभाग अधिकारियों का कहना है कि, विभाग कभी भी बिजली कनेक्‍शन काटने का मैसेज लोगों के मोबाइल पर नहीं भेजते, और ना ही ऐसे अचानक किसी का कनेक्‍शन काटने को कहा जाता है। यदि कोई बिल नहीं भरता है तो जुर्माना लगाकर अगजजे माह उसे बिल जारी किया जाता है। वैसे भी चंड़ीगढ़ में रहने वाले लोगों को PSPSL की तरफ से क्‍यों मैजेस भेजा जाएगा। लोगों को इससे ही समझ जाना चाहिए की ये फर्जी है। ऐसे भ्रामक साइबर ठगी मैसेज से लोग सावधान रहें, फोन पर अपपनी गोपनीय बैंक की जानकारी साझा न करें।

कई लोग हो चुके लाखों की ठगी का शिकार :

सितंबर माह के आखिरी में जैसे ही बिजली के बिल पहुंचे थे, Cyber Frouds उसी समय सक्रिय हो गए थे। बिजली कनेक्‍शन काटने का झांसा देकर ठगों ने लोगों से लाखाें रूपये की ठगी कर डाली। 21 सितंबर को सेक्‍टर-37 बी में रहने वाले पी. सिध्‍दंबरी के खाते से साइबर ठगों ने इसी तरीके से  85 हजार रूपये काटे थे। जबकि सेक्‍टर-38 के सरबजीत सिंह के खाते से 81,590 रूपये कट गए। जिसकी शिकायत करते हुए, दोनों ने बताया कि उन्‍हे बिजली का बिल भरने के लिए किसी व्‍यक्ति का कॉल आया और उन्‍हें क्विक सपोर्ट मोबाइल एप डाउनलोड करने को बोला गया। उनकी बातों में आने के कारण एप डाउनलोड कर लिया, जिसके थोड़ी देर बाद ही खाते से पैसे कट गए।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *