बिजनेश

Cryptocurrency: NFT मार्केट में हरियाली, बिटकॉइन 5% मजबूत, वहीं इथेरियम में भी 3% की बढ़त

0
Cryptocurrency

Cryptocurrency:  बीते 14 अक्‍टूबर को दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन ‘बिटकॉइन’ 5 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ 19,088 डॉलर के स्‍तर पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही ईथर, जो एथेरियम ब्‍लॉकचेन से जुड़ा NFT है, वह भी 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,330 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल इस समय Cryptocurrency बाजार में मामूली बढ़त देखी जा रही है।   CoinGecko  के मुताबिक, वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप आज भी 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे ही है, हालांकि यह पिछले 24 घंटों में लगभग 1% बढ़कर 969 बिलियन डॉलर हो गया है। इस Cryptocurrency बाजार में मामूली बढ़त देखी जा रही है।

बिटकॉइन के अलावा ईथर सहित अन्‍य करेंसियों में भी काफी उछाल देखा जा रहा है। एथेरियम ब्‍लॉकचेन से जुड़ा एनएफटी एवं दुनिया की सेकेण्‍ड लारजेस्‍ट क्रिप्‍टोकरेंसी ‘ईथर’ भी 3 प्रतिशत का उछाल नजर आ रहा है। वहीं अन्‍य करेंसी जैसे- डॉगकॉइन की कीमत आज 3 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ 0.06 डॉलर है। शीबा इनु में भी 6 प्रतिशत उछाल होने से यह 0.000011 डॉलर के स्‍तर पर व्‍यापार कर रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान अन्‍य क्रिप्‍टो करेंसीज की कीमतों में जबरदस्‍त सुधार प्रदर्शित हुआ है। क्‍योंकि अवलांचे, बिनेंस यूएसडी, कार्डानो, टीथर, सोलाना, टेरा, स्‍टेलर, पोलकाडॉट, चेनलिंक, एपकोइन, एक्‍सआरपी, यूनिस्‍वैप, पॉलीगॉन, ट्रॉन इत्‍यादि भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे हैं।

नये इनवेस्‍टर्स के लिए जरूरी सलाह

क्रिप्‍टो करेंसी मार्केट में अस्थिरता हमेशा ही बनी रहती है। कभी अचानक से इसमें बहुत तेजी आ जाती है तो कभी अचानक ही बहुत मंदी आ जाती है। इसमें लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है और जोखिम का खतरा बना रहता है। इसीलिए न्‍यू ट्रेडर्स को चाहिए की के कभी भी क्रिप्‍टो करेंसी में अपनी पूरी संपत्ति इन्‍वेस्‍ट न करें। सबसे पहले तो उस करेंसी के बारे में ठीक से रिसर्च कर लें जिसमें वे इन्‍वेस्‍ट करना चाहते है। ठीक से रिसर्च करने के बाद एवं संतोष जनक परिणाम देखने के बाद ही उस कॉइन में इन्‍वेस्‍ट करें। न्‍यू ट्रेडर्स वही पैसा इस Crypto मा‍र्केट में इन्‍वेस्ट करें जिसके चले जाने पर भी आपकी लाइफ स्‍टाइल पर कोई फर्क न पड़े।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *