Cripto Price Today: बीते कुछ दिनों में आई जबरदस्त तेजी के बाद शुक्रवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लाभदायक प्रॉफिट बुकिंग देखी गई। जिसकी वजह से प्रमुख टोकन फिसलते नजर आए। हालांकि, बिटकॉन 20,000 डॉलर का स्तर बनाए रखने में सफल रहा। वहीं इथीरियम भी 1,500 डॉलर के ऊपर के स्तर पर बना हुआ है।
कार्डानो और शिबा इनु में भी 5-5 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसके साथ ही एथेरियम और पॉलीगॉन में 3-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2.6 प्रतिशत बढ़ी, जो की 2 प्रतिशत की आपेक्षित वृध्दि से काफी अधिक है। इस सकारात्मक खबर का भी क्रिप्टोबाजार पर अच्छा असर दिखा।
वहीं दूसरी तरफ, यूनीस्वैप अमेरिकी डॉलर से जुड़ी टीथर को छोंड़कर अन्य सभी क्रिप्टो टोकन गिरावट के साथ व्यापार करते देखे गए। कार्डानो और शीबा इनुुमें के साथ- साथ इथेरियम और पॉलीगॉन भी कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आए।
बीते 24 घंटों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी बाजार कैप एक ट्रिलियन डॉलर के निशान से नीचे 980.18 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.23 बिलियन डॉलर हो गया
Comments