खबरें

Covid Crisis: चीन में कोविड-19 का कहर, जिनपिंग से इस्‍तीफे की मांग, जानें क्‍यों मचा है चीन में हड़कंप..

0
Covid Crisis

Covid Crisis:  चीन में ‘Zero Covid Policy’ के बावजूद भी आज चीन भारी Covid Crisis से जूझ रहा है। वहां बीते 24 घंटे में 40,000 से भी अधिक मामले सामने आए हैं। जिनमें से 3,822 लक्षण वाले  और 36,525 बिना लक्षण वाले थे। चीन की राजधानी बीजिंग में ही 4000 मामले सामने आए है। जो लगातार 5वें दिन रिकॉर्ड केस सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्‍या में बेतहाशा वृध्दि के बाद लॉकडाउन में और सख्‍ती की जा रही हैं। लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगाई जा रही है। लॉकडाउन के कारण लोगों का जन-जीवन बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिससे लोग भड़के हुए हैं, सैकड़ों की संख्‍या में लोग सड़कों पर उतर आए है।

क्‍यों हो रहा विरोध ?

दरअसल, 24 नवंबर को शिनजियांग की राजधानी उरूमकी में 21 मंजिला इमारत में आग लग गई। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत और 9 लोग घायल हो गए। आग इतनी भीषण भी कि इसे बुझाने में 3 घंटे का समय लग गया। सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा इमारत के एक रूम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण हुआ। इस हादसे के बाद लोग बहुत गस्‍से में है और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

वीडियो में लोग राष्‍ट्रपति जिनपिंग के खिलाफ ‘जिनपिंग इस्‍तीफा दो’ के नारे लगाते नजर आए। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण घटना स्‍थल पर राहत कार्य शुरू करने में देरी हुई है, जिससे 10 लोग जिंदा जल गए। लोगों का कहना है कि वे लॉकडाउन को ज्‍यादा समय तक बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।

कैसा है चीन में कोरोना का हाल ?

सूत्रों के मुताबिक, यहां Covid Crisis लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां शनिवार को 31,000, रविवार को 39,000 कोविड केस आए थे। वहीं सोमवार को 40,347 मामले सामने आए  है। लोगों को लॉकडाउन के कारण बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। चीन में सिघुआ विश्‍वविघालय समेंत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसमें प्रतिभागियों ने लंबे समय तक लॉकडाउन और कोविड परीक्षणों को समाप्‍त करने की मांग की है। लोगों ने इसके लिए मौन विरोध भी जताया है।

सड़कोंं पर जमकर विरोध प्रदर्शन :

आपको बता दें कि जहां आवाज उठाने तक की मनाही हैं, वहां विरोध प्रदर्शन करना आम बात नहीं है। खासकर तब, जब विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ हो। ऐसे में इस कम्‍युनिस्‍ट राष्‍ट से प्रदर्शन की तस्‍वीरें आना बिल्‍कुल असामान्‍य है। यहां लोग इतने गुस्‍साए हुए है कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस से भी भिड़ रहे हैं। बीजिंग, वुहान और शंघाई समेत यह विरोध प्रदर्शन 5 बड़े शहरों में फैल गया है। विरोध बढ़ता देख अधिकारियों ने प्रेसवार्ता की और आरोपों का खंडन किया। लेकिन इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं   सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। लोग ‘Zero Covid Policy‘ को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

किसान फसल नष्‍ट करने को मजबूर :

मीडिया के मुताबिक, शेडोंग और हेनान प्रांतों जैसे प्रमुख उत्‍पादक क्षेत्रों में सब्जियों के खेतो को नष्‍ट किया जा रहा है। ताकि अगली फसल की बुवाई की जा सके। आपको बता दें कि यहां कोविड का संक्रमण इतना गहराया हुआ हैं कि सभी जगह कड़ा लॉकडाउन लगा हुआ है। वहां कड़े कोविड़ नियंत्रण के कारण किसानों के पास जो फसल है, अब बेंच नहीं  सकते। उन्‍हें नष्‍ट करने के अलावा कोई दूसरा विकल्‍प नहीं बचा है। ऐसे में खाद्य संकट की चिंताएं भी बढ़ रही हैं और  सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी फैल रही है। ऐसे में कोविडकाल में भी वहां अशांति का माहौल बना हुआ है। ऐसी परिस्थितियों के कारण आगे चलकर चीन में खाद्य संकट की भी स्थितियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं।

Rajasthan Political cricis: राजस्‍थान के सियासी घमासान पर राहुल का बड़ा बयान, बोले- गहलोत-पायलट दोनों…

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *