स्वास्थ्य

Covid Comeback: कोविड विस्‍फोट से चीन परेशान, क्‍या भारत में भी हो रही कोरोना की वापसी? जानें 3 बिंदुओं से…

0
Covid Comeback

Covid Comeback: दुनिया के कई देशों में ‘Covid Comeback‘ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। इस गंभीर संक्रामक बीमारी कोविड-19 से पूरी दुनिया के संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कि, वर्तमान समय में इस बीमारी ने चीन में सबसे ज्‍यादा उत्‍पात मचा रखा है। सिर्फ चीन में 3 महीने के अंदर 80 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के कोविड संक्रमित होने का संकट है। जिसमें 10 लाख से ज्‍यादा लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के बाकी देशों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। जिससे 3 महीने के अंदर ही दुनिया के 10% लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

दुनियाभर में मचा कोहराम ?

जहां चीन के पड़ोसी देश जापान में प्रतिदिन 60 से 70 हजार कोरोना केस सामने आ रहे हैं। वहीं जर्मनी में 50 से 60 हजार, ब्राजील एवं दक्षिण कोरिया में प्रतिदिन 20 से 30 हजार मामले और अमेरिका से 15 से 20 हजार मामले रोजाना सामने आ रहे हैं।  इन रिपोर्ट्स के चौकाने वाले आंकड़ों ने दुनियाभर में हलचल बढ़ा दी है। ऐसे में भारत के लोगों के बीच भी चर्चाएं शुरू हो चुकी है और धड़कने तेज हो चली हैं। ऐसे में Indian Council For Medical Research (ICMR) गोरखपुर के रीजनल डायरेक्‍टर डॉ. रजनीकांत ने कोरोना की स्थिति, सरकार की तैयारियों एवं लोगों की आदतों को लेकर जानकारी दी है।

क्‍या भारत में भी Covid Comeback की आशंका ?

आपको बता दें कि, अब तक भारत में कोरोना का कोई भी नया वैरिएंट सामने नहींं आया है। चीन में कोविड के पुराने वैरिएंट से ही केस बढ़ रहे हैं। भारत में 220 करोड़ से भी ज्‍यादा लोग कोविड़ वैक्‍सीन की डोज लगवा चुके हैं। जिसमें 95 करोड़ को दोनों डोज, वहीं करीब 100 करोड़ से भी ज्‍यादा लोगों को इस वैक्‍सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। इसके साथ ही भारत में 22 करोड़  से भी ज्‍यादा लोगों को बूस्‍टर डोज लगाया जा चुका है। फिलहाल भारत Covid Comeback की आशंका से मुक्‍त है। लेकिन यदि स्थिति खराब होती भी है तो हमारी गवर्नमेंट ने पहले से ही इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे पास पर्याप्‍त जांच केंद्र एवं जिनोम सिक्‍केंसिंग लैब्‍स तैयार हैं।

क्‍या कोविड से संबंधित हैं हार्ट अटैक मौतें ?

अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि हार्ट अटैक से हो रही मौतें पोस्‍ट कोविड इफेक्‍ट हैं। दिल के दौरे से हुई इन मौतों को वैक्‍सीन से भी जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। फिलहाल, इस संबंध में विशेषज्ञ रिसर्च कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत में कोविड़ मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। जहां पिछले सप्‍ताह देशभर में कोविड से 12 मौतें हुई थीं। वहीं पिछले 3 दिन में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

विशेषज्ञों की माने तो फिलहाल, इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए प्री-सावधानियां बरतनी आवश्‍यक है। जैसे मास्‍क का प्रयोग करना, लोगों से फिजिकल दूरी बनाए रखना, इम्‍युनिटी बढ़ाना, खांसी-जुकाम होने पर तुरंत डॉ. की सलाह लेना इत्‍यादि।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *