स्वास्थ्य

Covid Alert in India: कोरोना पर आज PM मोदी ने बुलाई उच्‍चस्‍तरीय बैठक, 6 राज्‍यों ने भी बुलाई मीटिंग..अलर्ट

0
Covid Alert in India

Covid Alert in India: चीन-जापान सहित दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस ने फिर मचाया कोहराम। भारत में भी इस भयावह महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोना की स्थिति की समीक्षा हेतु एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक बुलाई है। वहीं उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, पंजाब और तमिलनाडू  ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठकें बुलाई हैं। कंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया भी देश में कोराना हालातों को लेकर आज संसद में बयान देंगे। बता दें कि, वर्तमान में चीन कोरोना विस्‍फोट के कारण गंभीर संकट से जूझ रहा है। चीन के साथ ही जापान, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका सहित कई देश एक बार फिर इस संकट से जूझ रहे हैं।

भारत में को‍रोना की स्थिति?

भारत में आज कोरोना वायरस के 185 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है। वहीं, देश में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 3402 रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की दर 98.80% है। जबकि कोरोना वायरस से मृत्‍यु दर 1.19 प्रतिशत है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े:

गुजवार को जारी नए आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि दिल्‍ली में संक्रमण से एक और की मौत के बाद मृतक संख्‍या बढ़कर 5,30,681 हो गई है। जबकि कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्‍या घटकर 3,402 रह गई है। जोकि कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्‍या में 6 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

मंडाविया ने दिया संसद में बयान:

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर संसद में बयान जारी किया है। उन्‍होंने कहा- ”हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। राज्‍यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वैरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्‍वेंसिंग बढ़ाएं।

उन्‍होंने कहा, ”चीन, जापान, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के केसों और मौतों में लगातार बढ़ोत्‍तरी देखी जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय कोरोना से खराब होती स्थिति को देखते हुए पहले से ही कदम उठाना शुरू कर चुकी है। तकनीकी सहायता के अलावा भारत सरकार ने NDRF, आयुष्‍मान योजना एवं अन्‍य सरकारी योजनाओं के जरिए कोरोना का सामना करने की तैयारी की है। कोरोना से निपटने के लिए भारत में अब तक कोरोना के 220 करोड़ से ज्‍यादा टीके लग चुके हैं। राज्‍यों को कोविड से सहायता के लिए मदद की जा रही है। उन्‍हें जीनोम सीक्‍वेंसिंग बढ़ाकर कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग की सलाह दी गई है”।

क्रोनोलॉजी को समझिए : कांग्रेस नेता :

कोविड महामारी की स्थिति को लेकर मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर कांग्रेस नेता ने तंज कसा है। गुरूवार को मोदी द्वारा मीटिंग की खबर सुनकर कांग्रेस ने कहा, ‘क्रोनोलॉजी को समझिए’। कांग्रेस का यह इशारा केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर राहुल को भेजे गए पत्र की ओर था। इस चिट्ठी में मंडाविया ने कोविड की नई चिंता को लेकर राहुल से उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था।

आपको बता दें कि आज लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला और राज्‍यसभा सभापति जगदीप धनगढ़ संसद में मास्‍क लगाकर पहुंचे। उन्‍होंने अलग-अलग देशों में कोविड संक्रमण के मामलों में इजाफा पर चिंता जताते हुए सबको इससे ऐहतियात बरतने को कहा। आज दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य सेवा के महानिदेशक दिल्‍ली में मौजूद केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्‍पतालों में कोविड हालात का जायया लेंगे।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *