Covid-19: स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के दोनों नए वैरिएंट BQ.1 और XBB नवंबर तक पूरे यूरोप और उत्तरी अमेरिका में Covid-19 की नई लहर का कारण बन सकते हैं।दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना के दो नए वैरिएंट XBB और BQ.1 की पहचान की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक BQ.1 वैरिएंट के 700 से अधिक एवं XBB वैरिएंट के 18 मामलों का पता लगाया जा सका है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये दोनों ही वैरिएंट काफी संक्रामक हैं, और तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने एक बार फिर विकट परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण निपटने का खतरा मंडरा रहा है।
क्या मौजूदा टीके इन्हें रोकने के लिए काफी नहीं?
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक XBB वैरिएंट के 18 और BQ.1 वैरिएंट के 700 से भी ज्यादा मामले प्रकाश में आ चुके हैं। शुरूआती जांच में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों वैरिएंट को रोकने के लिए मौजूदा टीके नाकाफी साबित हो सकते हैं। क्योंकि ये दोनों वैरिएंट जबरदस्त ताकतवर हैं, इसलिए इन पर किसी भी वैक्सीन का कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है। अगर लोगों ने सावधानी नहीं बर्ती तो पूरे देश में कोरोना की नई लहर आ सकती है। हालांकि, विशेषज्ञों द्वारा अभी भी इन वैरिएंट्स का अध्ययन जारी है।
यूरोप में नवंबर तक आ सकती है नई लहर
विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रकाश में आए दोनों ही वैरिएंट ओमिक्रॉम संस्करण के वंशज हैं। ये दोनों ही वैरिएंट काफी ज्यादा संक्रमक हैं, इसीलिए नवंबर के अंत तक ये काफी संक्रामक हो सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल का कहना है कि इन दोनों वैरिएंट्स के कई अन्य सब-वैरिएंट भी हैं। अगर इन पर काबू नहीं किया गया तो स्थिति अनियंत्रित हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ये दोनों वैरिएंट नवंबर के अंत तक पूरे यूरोप और उत्तरी अमेरिका में कोरोना की नई लहर का कारण बन सकते हैं।
भारत में आ चुका है XBB वैरिएंट
यूरोप में तो इन दोनों वैरिएंट ने हडकंप मचा ही रखा है, वहीं भारत में भी ओमिक्रोम के वंशज XBB वैरिएंट का पता चला है। इसमें अधिकांश संक्रमण पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू और उड़ीसा में है। इसके साथ ही दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक, राजस्थान और गुजरात में भी कुछ मामले प्रकाश में आए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, त्यौहारी सीजन खत्म होने के बाद नवंबर के मध्य में XBB वैरिएंट अपने चरम पर पहुंच सकता है।
Comments