स्वास्थ्य

Covid-19 Alert: केंद्र का राज्‍यों को निर्देश- सुनिश्चित करें वेंटिलेटर और ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई…

0
Covid-19 Alert

Covid-19 Alert: दुनिया के साथ ही देश में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए ‘Covid-19 Alert‘ जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने कहा कि, सभी राज्‍य सरकारें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम (वेंटिलेटर) एवं मेडिकल ऑक्‍सीजन की नियमित और कार्यात्‍मक सप्‍लाई सुनिश्चित करें। वहीं इस संबंध में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से भी पत्र लिख कर एडवाइजरी जारी की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि ऑक्‍सीजन प्‍लांटों को पूरी तरह से कार्यात्‍मक रखा जाए, इसके साथ ही उनकी जांच के लिए नियमित मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाए।

केंद्र सरकार की चिट्ठी :

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय (MoHFW) ने पत्र में लिखा- ”हालांकि, देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी है और स्थिति काबू में हैं। इसके बावजूद हमें आने वाली चुनौती के लिए पहले से तैयार रहना चाहिए। केंद्र ने कहा कि राज्‍य सरकारें सभी अस्‍पतालों में नियमित और कार्यात्‍मक मेडिकल ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई सुनिश्चित करें”। इसके साथ ही वेंटिलेटर्स, BiPAP जैसे लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम की उपलब्‍धता को दुरूस्‍त करने के लिए भी कहा गया है।

अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रियों RT-PCR टेस्‍ट अनिवार्य :

कोरोना संक्रमण से ऐहतियाती बरतते हुए भारत सरकार ने खतरे वाले 5 दशों के यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही स्‍क्रीनिंग करना अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडविया ने शनिवार को कहा है कि चीन, जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और बैंकॉक से भारत आने वाले यात्रियों का RT-PCR टेस्‍ट अनिवार्य किया जाना चाहिए। इन 5 देशों के यात्रियों का फ्लाइट से उतरते ही टेस्‍ट किया जाएगा। इन यात्रियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्‍हें क्‍वारंटाइन किया जाएगा।

क्‍या है विशेषज्ञों की सलाह ?

इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में चीन जैसी नौबत नहीं आएगी। लेकिन ऐहतियाती बरतना बेहद जरूरी होगा। उन्‍होंने कहा कि, ” इस वक्‍त भारत के लिए चिंता की करने जैसी कोई बात नहीं है। चीन में बहुत सारे लोग संक्रमित होंगे और उनके पास वैक्‍सीन की सुरक्षा भी नहीं है। जिन्‍होंने वैक्‍सीन नहीं लगवाई, वे तत्‍काल ही लगवाएं। हमे भीड से बचना है और फेस मास्‍क पहनना है। अगर हम ऐसा करते हैं तो सुरक्षित रहेंगे। सरकार को टेस्टिंग जारी रखने की जरूरत है।”

देश में पिछले 24 घंटे में, कोरोना के 201 नए केस, एक की मौत:

देश में आज शनिवार को पिछले 24 घंटे के अंदर 201 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं इस दौरान एक कोविड संक्रमित व्‍यक्ति की मौत हुई है। भारत में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 3,397 है। शुक्रवार की तुलना में आज 50 अधिक केस मिले हैं।  कल जहां 163 नए मामले मिले थे वहीं आज 201 नए मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि चीन के हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को कोरोना ने तोड़-मरोड़ कर रख दिया है। अस्‍पतालों ने नए मरीज भर्ती करना बंद कर दिए है, क्‍योंकि ICU भरे पड़े हैं। दुनिया में रोज 5 लाख से ज्‍यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

कोरोना वायरस के ताजा आउटब्रेक ने 75 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन, जापान, अमेरिका, हांगकांग एवं दक्षिण कोरिया जैसे देशों में कोरोना विस्‍फोट के कारण मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। भारत ने भी इन देशों के बढ़ते कोरोना केसेस से सबक लेते हुए अंतराष्‍ट्रीय यात्रियों की स्‍क्रीनिंग तेज कर दी है। इसके साथ ही पूरे देश में Covid-19 Alert जारी कर दिया है।

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *