Corona Alert: दुनियाभर में मंडरा रहे कोरोना संकट के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि, भारत में कोरोना महामारी के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों की मानें, तो अगले 40 दिन भारत के लिए बड़े महत्वपूर्ण होने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि, पहले भी यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोरोना की चपेट में आने के 30 से 35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नई लहर आई थी। इसलिए चीन के बाद भारत में यह महामारी आए इससे पहले भारत सरकार Corona Alert पर है। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में अभी कोविड के 10 वैरिएंट मौजूद हैं।
अगले 40 दिन अहम क्यों ?
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो, पहले भी पाया गया है कि पूर्वी एशिया के कोरोना की चपेट में आने के 40 दिनों के अंदर ही भारत में भी कोरोना की लहर देखी गई। यह एक प्रवृत्ति रही है। हालांकि, यह भी कहा गया है कि संक्रमण की गंभीरता कम है। यदि कोरोना लहर आती भी है, तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी।
एक व्यक्ति से 16 गुना होने का खतरा :
प्रधानमंत्री मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के मामले में तेजी की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल करके तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें की हैं। कोरोना के ओमिक्रॉन के वैरिएंट BF.7 से मामलों में हालिया वृध्दि हुई है। स्वास्थ्य जानकारों का कहना है कि BF.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है। इससे एक व्यक्ति से 16 लोगों संक्रमित हो सकते हैं।
चीन समेत कई देशों में कोरोना का कहर :
चीन समेत दक्षिण कोरिया, अमेरिका, ब्राजील, जापान जैसे कई देशों में कोरोना विस्फोट के कारण गहरा संकट छाया हुआ है। चीन में ही एक दिन में करीब 5 लाख कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि, 2 दिनों में 6 हजार जांच में से 42 अंतर्राष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने गुरूवार को दिल्ली हवाई अड्डे जाकर मुआएना के बारे में बताया है। इधर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पृथक रखे गए म्यांमार के 11 पर्यटक कोविड संक्रमित से मुफ्त हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गइ्र। वहीं पिछले सप्ताह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविड से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
Comments