शिक्षा

CISF Jobs 2022: CISF ने 787 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन तिथि, वेतन और सबकुछ

0
CISF

CISF Jobs 2022: वर्दी का सपना देख रहे युवा अभ्‍यार्थियों के लिए अच्‍छी खबर निकर आ रही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर और हेड कॉन्‍सटेबल के 787 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए पात्रता रखने वाले युवा CISF की Official Website cisfrectt.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके बाद फिजिकल टेस्‍ट के आधार पर योग्‍य उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार के पास न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। तो चलिए जानते हैं…  इस भर्ती परीक्षा के लिए सही चयन प्रक्रिया क्‍या है? न्‍यूनतम योग्‍यता और आयु सीमा क्‍या होनी चाहिए? आवेदन करने की शुरूआती तिथि और अंतिम तिथि क्‍या है?

पदों का विवरण :

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा कुल 787 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें कुक, टेलर, बार्बर, स्‍वीपर, पेंटर, माली, प्‍लंबर, वेल्‍डर कॉब्‍लर, वाशरमैन के कुल 787 पद होंगे। जबकि कॉस्‍टेबल एवं बार्बर के 8 बैकलॉक पदों के साथ कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल 787 पदों में से 69 पद महिला उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जबकि 641 पद पुरूषों और 77 एक्‍स-सर्विसमैन के लिए आरक्षित रहेंगे। Central Industrial Security Force द्वारा जारी Notification के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा उम्‍मीदवारों को 100 रूपये का शुल्‍क अदा करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों एवं महिलाओं उम्‍मीदवादों के लिए आवेदन शुल्‍क में पूर्णत: छूट दी गई है।

आवेदन करने की शुरूआती तिथि – 21 नवंबर 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि     –  20 दिसंबर 2022

चयन प्रक्रिया :

  • शरीरिक मानक परीक्षा (PST)
  • डॉक्‍यूमेंटेशन
  • OMR/CBT में लिखित परीक्षा
  • Skill Test (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्‍टेबल के लिए Typing Test)
  • Medical Test

आवेदन प्रक्रिया :

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको CISF की Official Website cisfrectt.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद Log in page पर Click करें ।
  • अब New Registration बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदकी सभी जानकारी दर्ज करें।
  • फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आयु सीमा : 

इस भर्ती परीक्षा के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/EWS) के उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके साथ ही पुरूष उम्‍मीदवारों की ऊंचाई 165 सेमी और महिला उम्‍मीदवारों की ऊंचाई 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।

वेतन – इस CISF भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को Pay-Metric Level -3, पे-स्‍केल 21,700 रूपये से 69,100 रूपये तक मासिक वेदन देय होगा।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *