टेक्नोलॉजी

Cheapest Recharge plan: एक साल की वैधता वाले सभी कंपनियों के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, जानें कौन मारेगा बाजी?

0
Cheapest Recharge plan

Cheapest Recharge plan: क्‍या आप भी BSNL, Airtel और Jio के ग्राहक हैं और एक साल की वैधता वाले प्‍लान्‍स में से किसी एक सबसे सस्‍ते रिचार्ज प्‍लान की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में यह खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। क्‍योंकि आज हम बताएंगे, इन टेलीकॉम कंपनियों के एक साल की वैधता वाले बेस्‍ट और सबसे सस्‍ते रिचार्ज प्‍लान्‍स के बारें में। इन प्‍लान्‍स में आपको लंबी अनलिमिटेड कॉलिंग वैलेडिटी के साथ ही कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से आजादी पाना चाहते हैं और कम खर्च में ही अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट सुविधा चाहते हैं। तो आप इन प्‍लान्‍स का चयन कर सकते हैं।

BSNL का 1 साल वाला धमाकेदार रिचार्ज प्‍लान :

टेलीकॉम कंपनी BSNL में एक साल की वैधता के साथ सबसे बेहतीन प्‍लान 1,570 रूपये वाला है। सभी कंपनियों में से यह सबसे अच्‍छा व सबसे सस्‍ता प्‍लान है। BSNL के इस प्‍लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा तो मिलती ही है। साथ ही मिलता है 2 जीबी डाटा प्रतिदिन, जो इसे सबसे बेहतरीन प्‍लान की श्रेणी में टॉप पर रखता है। बीएसएनएल के सिर्फ 1,570 रूपये वाले प्‍लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा के साथ ही 2 जीबी प्रतिदिन डाटा बिल्‍कुल मुफ्त। इस प्‍लान की वैधता पूरे एक साल यानि 365 दिनों तक मिलने वाली है।

Airtel का 1 साल वाला रिचार्ज प्‍लान :

Airtel टेलीकॉम कंपनी के सलाना रीचार्ज प्‍लान की कीमत मात्र 1,799 रूपये है। इस प्‍लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग,  सालभर में 3600 SMS की सुविधा और 24 जीबी डाटा एक्‍सेस की सुविधा प्रदान की जाती है। इस प्‍लान में ग्राहको को पूरे 365 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्‍त होती है। यह प्‍लान आपको 1 साल की वैलिडिटी के साथ 24 जीबी डाटा एक्‍सेस प्रदान करता है। अर्थात् आप 365 दिन तक इस 24 जीबी डाटा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। वहीं 24 जीबी डाटा खत्‍म होने के बाद आप अन्‍य डाटा पैक एक्टिवेट कराकर आप पुना: इंटरनेट की सुविधा प्राप्‍त कर सकते हैं। प्‍लान में बिंक म्‍यूजिक का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन एवं FASTag पर 100 रूपये का कैशबैक भी प्राप्‍त होता है।

Jio का 1 साल वाला रिचार्ज प्‍लान :

टेलीकॉम कंपनी Jio के 1,559 रूपये वाले रिचार्ज प्‍लान में आपको कुल 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्‍लान के साथ आपको सभी नेटवर्क के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा के साथ ही 24 जीबी डाटा एक्सिस की सुविधा प्राप्‍त होती है। यदि आपका 24 जीबी डाटा खत्‍म हो जाता है, तो आप अतिरिक्‍त डाटा के लिए डाटा एड ऑन प्‍लान से रिचार्ज कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आप इस jio प्‍लान के साथ जियो के दूसरे एप्‍स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्‍लाउड और जियो सिक्‍योरिटी का सब्‍सक्रिप्‍शन फ्री मिलता है। टेलीकॉम कंपनियों में से यह भी काफी अच्‍छा प्‍लान है।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *