खबरें

Carlos Del Toro: अमेरिकी नौसेना सचिव ‘कार्लोस डेल टोरो’ भारत यात्रा पर, बोले- ‘महान भारत देश में…

0
Carlos Del Toro

Carlos Del Toro: अमेरिकी नौसेना सचिव Carlos Del Toro भारत यात्रा पर हैं। उन्‍होंने आज दिल्‍ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को पुष्‍पांजली अर्पित की। इससे पहले उन्‍होंने रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने से मुलाकात कर दोनों देशों के रक्षा संबंधों और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा – ”महान भारत देश में अविश्‍वसनीय स्‍वागत हुआ! दोनों देशों के सामरिक सहयोग पर चर्चा करने के भारतीय रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने से मुलाकात खुशी की बात थी, भारत-अमेरिका की साझेदारी मुक्‍त भारत प्रशांत क्षेत्र में एक स्‍तंभ की तरह है”। उन्‍होंने आगे कहा कि, भारत-अमेरिका के संबंध दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रहे हैं।

महान भारत में अविश्‍वसनीय स्‍वागत :

अमेरिकी नौसेना सचिव टोरो के भारत आने पर उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया। इस पर उन्‍होंने ट्टवीट कर कहा है कि, ” महान भारत देश में अविश्‍वसनीय स्‍वागत हुआ”। यहां आने के बाद उन्‍होंने भारतीय रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच साझेदारी वाले मुद्दों पर बात की। उन्‍होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को प्रशांत क्षेत्र में एक पिलर की व्‍याख्‍या दी है।

सर्वप्रथम अमेरिकी दूतावास पहुंचे टोरो :

अमेरिकी नौसेना सचिव कार्लोस डेल टोरो बताते हैं कि,  मैं जब भी किसी अमेरिकी दूतावास में जाता हूं, तो सबसे पहले नौसैनकों व वहां तैनात नौसेना कर्मियों से मुलाकात करते हूं। भारत आने पर भी टोरो सबसे पहले नई दिल्‍ली स्थित अमेरिकी दूतावास पहुंचे। वहां उन्‍होंने नौसैनिकों व वहां तैनात नौसेना कर्मियों से मुलाकात की। उन्‍होंने कहा, हमारे मरीन सैनिक पूरी दुनिया में अमेरिकियों को सुरक्षित रखते हैं।

भारत-अमेरिका में घनिष्‍ठ संबंध :

हम देख पा रहें है, कि दिनों-दिन भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत होते जा रहे हैं। हाल ही में  कुछ दिनों पहले अमेरिकी वित्‍त मंत्री ‘जेनेट येलेन’ भारत दौरे पर आई थीं। उन्‍होंने भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्‍तीय साझेदारी पर बैठक में हिस्‍सा लिया था। एक कार्यक्रम के दौरान येलेन ने कहा था कि, भारत अमेरिका का अपरिहार्य साझेदार है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *