राजनीति

BS Koshyari: शिवाजी-गड़करी की तुलना पर घिरे महाराष्‍ट्र राज्‍यपाल ने मंत्री शाह से मांगी मदद, जानें

0
BS Koshyari

BS Koshyari ‘Shivaji Remark Row’: महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल BS Koshyari के बयान पर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। इस विवादास्‍पद टिप्‍पणी को लेकर उन्‍हें बहुतायत आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही महाराष्‍ट्र के राजनीतिक दलों ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्र सरकार से उन्‍हें पद से हटाने की मांग कर दी है। इसके मामले के चलते महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी बैकफुट पर हैं।  उन्‍होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे सलाह मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारा, कोश्‍यारी ने पत्र में कहा कि जब वह सक्रिय राजनीति से हटना चाहते थे, तब उन्‍हें राज्‍यपाल पद की जिम्‍मेदारी सौंपी गई। अब इस अलोचनात्‍मक स्थिति में उन्‍हें क्‍या करना चाहिए।

राज्‍यपाल को हटाने की मांग 

राज्‍यपाल के इस बयान पर कई राजनैतिक दलों ने उन्‍हें राज्‍यपाल पद से हटाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने कोश्‍यारी की निंदा करते हुए ऐ प्रेस रिलीज जारी कर इस्‍तीफे की मांग की है। पार्टी ने कहा छत्रपति शिवाजी सिर्फ एक आदर्श नहीं है, बल्कि एक नायक हैं।  वहीं, कोश्‍यारी को राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने महाराष्‍ट्र का अपमान करने वाला बताया है। पार्टी के प्रमुख प्रवक्‍ता क्‍लाइड क्रास्‍तों ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि,

”राष्‍ट्र‍पति को संवैधानिक पद पर बैठे इस व्‍यक्ति (BS Koshyari) को बदलने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए, जो लगातार ऐसे बयान देकर विवादास्‍पद स्थिति पैदा करते हैं, भाजपा हमेशा उनके अपमानजनक बयानों पर चुप रहती है जो महाराष्‍ट्र के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाती है”।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल BS Koshyari प्रदेश के एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने शिवाजी महाराज को ‘पुराने जमाने’ का आइकन बताया और उनकी तुलना करते हुए नितिन गड़करी को ‘आज का हीरो’ बताया था। भगत सिंह कोश्‍यारी औरंगाबाद की डॉ. B.R. अम्‍बेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा,

” जब हम‍ मिडिल स्‍कूल और हाई स्‍कूल में पढ़ते थे तो हमारे शिक्षक हमसे पूछते थे कि आपके पंसदीदा नेता कौन है। तो उस समय हम सभी अपनी रूचि से सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, महात्‍मा गांधी के नाम लेते थे। आज अगर आपसे कोई पूछे कि आपके पसंदीदा नेता कौन हैं तो आपको बाहर जाने की आवश्‍यकता नहीं है। यहीं महाराष्‍ट्र में ही मिल जाएंगे। शिवाजी महाराज तो पुराने युग की बात है, नए युग की बातत कर रहा हूं। डॉ. अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक यहीं मिल जाएंगे”।

राज्‍यपाल के इसी बयान की लेकर सभी पार्टियां गुस्‍साई हुई है और उनकी जमकर आलोचना कर रही हैं। यहां तक की कई पार्टियों के नेताओं ने उनको राज्‍यपाल पद से हटाने के लिए केंद्र सरकार और राष्‍ट्रपति मुर्मू से अपील की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी राज्‍यपाल कोश्‍यारी आर्थिक राजधानी ठाणे वाले बयान को लेकर विवादों में घिर चुके थे। इस पर कांग्रेस, शिवसेना, आप और MNS सहित सभी दलों ने आपत्ति जताई थी।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *