मनोरंजन

Box Office Report: नहीं थम रही ‘कांतारा’ की रफ्तार, मंडे टेस्‍ट में फेल हुई आयुष्‍मान की ‘डॉक्‍टर जी’

0
Box Office Report

Box Office Report: हालिया समय पर बॉक्‍स ऑफिस में हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ तक की फिल्‍में धमाल मचा रही हैं। इसी कड़ी में मणिरत्‍नम निर्देशित फिल्‍म ‘पीएस-1’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे अच्‍छी कमाई की है। इसके लगातार अच्‍छे प्रदर्शन के चलते मेकर्स के चेहरों पर मुस्‍कान देखी जा सकती है। फिलहाल विक्रम वेधा एवं गॉडफादर की हालत खराब है,आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म ‘डॉक्‍टर जी’ ने भी सोमवार को बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्‍शन नहीं किया है। इसके कलेक्‍शन में भी गिरावट देखी गई। तो चलिए जानते है सोमवार को सभी फिल्‍मों के Box Office Report के बारे में…..

फिल्‍म ‘कांतारा’ 

दक्षिणी सिनेमा की छोटे बजट वाली फिल्‍म ‘कांतारा’ बॉक्‍स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है। महज 16 करोड़ की लागत से तैयार हुई यह फिल्‍म साउथ के बाद अब हिंदी में भी जमकर कमाई कर रही है। कन्‍नड़ भाषी यह फिल्‍म अब हिंदी, तेलुगू और तमिल में भी रिलीज की जा चुकी है। शुरूआती आंकडों के मुताबिक, इस फिल्‍म ने सोमवार को 7.50 करोड़ का कलेक्‍शन किया है। वहीं इस फिल्‍म का अब तक का कुल बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन 118.09 करोड़ रूपये हो गया है।

Box Office Report

फिल्‍म ‘पीएस-1’ 

मणिरत्‍नम निर्देशित फिल्‍म ‘पीएस-1’ लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। 30 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्‍म का अभी तक का बॉक्‍स आफिस कलेक्‍शन काफी अच्‍छा रहा है। वीकएंड पर काफी अच्‍छी कमाई करने वाली इस  फिल्‍म के सोमवार के आंकडों में गिरावट दर्ज की गई है। इसने अपने रिलीज के 18वें दिन मतलब सोमवार को महज 2.50 करोड़ का कलेक्‍शन किया है। इसी के साथ इसका अब तक का कुल बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन 250.55 करोड़ रूपये हो गई है।

फिल्‍म ‘गॉडफादर’ 

साउथ के सुपरस्‍टार चिरंजीवी एवं सलमान खान स्‍टारर मूवी गॉडफादर से मेकर्स को काफी उम्‍मीदें थीं, लेकिन ये फिल्‍म उनकी उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। शुरूआती दौर से ही धीमी कमाई करने वाली ये फिल्‍म फ्लॉप लिस्‍ट में पहुंच चुकी है। इसने अपने रिलीज होने के 13वें दिन, सोमवार को महज 55 लाख की कमाई की हैै। इस फिल्‍म के अब तक के कुल बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन की बात की जाए तो, इसने अब तक 71.25 करोड़ रूपये की कमाई है।

Box Office Report

फिल्‍म ‘विक्रमवेधा

शुरूआती दौर पर फिल्‍म विक्रम वेधा ने काफी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। परन्‍तु अब लगातार इसकी रफ्तार में गिरावट दर्ज की जा रही है। साउथ फिल्‍म ‘पोन्नियिन सेल्‍वन-1’ के साथ रिलीज हुई विक्रम वेधा ने अपने रिलीज के 18 वें दिन 40 करोड़ रूपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्‍म की कुल कमाई देशभर में 76.99 करोड़ रूपये पर पहुंच गई है।

फिल्‍म ‘डॉक्‍टर जी’

आयुष्‍मान खुराना की मूवी ‘डॉक्‍टर जी’ ने अपने पहले ही दिन औसत कमाई की थी, उसके बाद दूसरे एवं तीसरे दिन फिल्‍म की कमाई में बढ़त देखने को मिली थी। इसने वीकेंड के बाद सोमवार को  महज 2 करोड़ का कलेक्‍शन किया। इसके साथ ही अब इस फिल्‍म की कुल कमाई 17.03 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है। जेंडर इक्‍वालिटी जैसे सामाजिक संदेश को पहुंचाने के लिए बनाई गई इस फिल्‍म में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *