खबरें

Bomb Cyclone: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 34 की मौत, 5200 उड़ाने रद्द, 20 लाख घरों की…

0
Bomb Cyclone

Bomb Cyclone in US: यह बर्फीला तूफान अमेरिका पहुंच चुका है। अब तक ‘Bomb Cyclone‘ की चपेट में आने के कारण करीब 34 से भी ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। न्‍यूयॉर्क समेत कई प्रमुख शहरों का तापमान गिरकर -6°C पहुंच गया है। देश के अधिकतर राज्‍यों में खतरनाक तरीके से बर्फबारी के चलते पूरे अमेरिका में रेड अर्लट जारी किया गया है।  तूफान की रफ्तार इस कदर है कि 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है। ऐसे में अमेरिका में 5200 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। पूरे अमेरिका में हिमपात के साथ तेज बर्फीली हवांए चल रही हैं। वहीं कनाड़ा के पास मोनटाना के हावरे में तापमान शून्‍य से लेकर -39°C तक दर्ज किया गया है।

क्‍या है ‘Bomb Cyclone’?

जब ठंडी हवाएं गर्म हवाओं के साथ टकराती हैं तो ऐसे में एक चक्रवात निर्माण होता है, जिसे ‘Bomb Cyclone’ अथवा ‘बम चक्रवात‘ कहते हैं। इस प्रक्रिया को ‘बंबोजेनेजिस’ कहा जाता है। इस बम चक्रवात के कारण बर्फीले तूफान से लेकर तेज आंधी और भारी वर्षा होती है। बम चक्रवात मुख्‍यत: ठंड के दौरान देखने को मिलते हैं। ऐसे चक्रवात उत्‍तरी-पश्चिमी अटलांटिक, उत्‍तर-पश्चिमी प्रशांत एवं कभी-कभी भूमध्‍य सागर के ऊपर बनते हैं। राष्‍ट्रीय मौसम सेवा के एक मौसम वैज्ञानिक जान मूर ने बताया था कि ग्रेट लेक्‍स क्षेत्र में ठंडी आर्कटिक हवा जब पूर्व की ओर बहुत गर्म हवा से टकराई थी तो ‘बम चक्रवात’ बना था। 

5200 हवाई यात्राएं रद्द, रेड अलर्ट जारी :

अमेरिका की लगभग 60 प्रतिशत आबादी अर्थात् 20 करोड़ लोगों को इस तेज रफ्तार वाले ‘बर्फीले तूफान‘ का सामना करना पड़ रहा है। हजारों अमेरिकी हवाईअड्डों पर फंसे हुए हैं और वहां की ऊर्जा व्‍यवस्‍था भी चरमरा गई है। ऐसे में अमेरिका के कई राजमार्गों को बंद कर दिया गया है। वहीं बचाव कार्य के लिए गए सभी दमकल ट्रक भी बर्फबारी में फंसे हुऐ हैं। ऐसे में विमान, रेल समेत सभी परिवहन सेवाएं बाधित हो गई हैं। इस बर्फबारी के चलते न्‍यूयॉर्क प्रशासन ने अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

6.5 करोड़ लोगों को ब्‍लैकआउट की चेतावनी :

पूर्वी अमेरिका के एक प्रमुख‍ बिजली ग्रिड ऑपरेटर ने 6.5 करोड़ लोगों को ब्‍लैकआउट की चेतावनी जारी की गई है। वहीं दूसरी ओर पेंसिल्‍वेनिया स्थि‍त PJM Interconnection ने भी कहा है कि बिजली संयंत्रों को ठंडे मौसम में काम करने में कठिनाई हो रही है। इसके साथ ही 13 राज्‍यों के निवासियों से बिजली बचाने के लिए कहा गया है।  टेनेसी वैली अथॉरिटी ने स्‍थानीय बिजली कंपनियों को आसपास के 6 राज्‍यों के हिस्‍सों से नियोजित बिजली रूकावटों को लागू करने का निर्देश जारी किया है।

आपको बता दें कि न्‍यू इंग्‍लैंड के 6 राज्‍यों में 273,000 से अधिक लोगों को शनिवार को बिजली के बिना ही रहना पड़ा था। उत्‍तरी कैरोलिना में, 169,000 ग्राहक शनिवार दोपहर तक बिजली के बिना थे। अधिकारियों का कहना है कि ब्‍लैकआउट की स्थिति कुछ दिनों तक जारी रहेगी।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *