खबरें

BlueSky: ट्विटर जैसा ही एक नया सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म लाएंगे जैक डोर्सी, ब्‍ल्‍यूस्‍काई योजना का किया था खुलासा

0
BlueSky

BlueSky: ट्वीटर के सह-संस्‍थापक जैक डोर्सी जल्‍द ही एक वैसा ही सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘BlueSky’ लाने की योजना बना रहे हैं। अमेरिकी पत्रिका ‘पीपल’ के मुताबिक, जैक अपने नए सोशल मीडिया प्‍लेटफाॅर्म का परीक्षण भी कर चुके हैं। हालांकि उन्‍होंने इसे जारी करने की समय सीमा नहीं बताई है। ब्‍ल्‍यूस्‍काई इस्‍तेमाल करने के लिए किसी खास वेबसाइट पर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। डोर्सी ने बताया कि पहले ब्‍ल्‍यूस्‍काई नाम सिर्फ प्रोजेक्‍ट चरण के लिए सोचा था लेकिन अब यह हमारी कंपनी और एप का नाम बन गया है।  उन्‍होंने कहा कि इसका आंतरिक परीक्षण शुरू हो चुका है। इस दौरान नए प्‍लेटफॉर्म की तकनीकी चुनौतियों को परखा जाएगा। इसके पश्‍चात खुले परीक्षण शुरू किए जाएंगे।

ब्‍ल्‍यूस्‍काई की बीटा टेस्टिंग शुरू

ट्विटर पर एलन मस्‍क के अधिग्रहण के एक सप्‍ताह पहले ही 19 अक्‍टूबर को डोर्सी ने अपने नए सोशल मीडिया एप ‘BlueSky’ की योजना का खुलासा किया था।  उन्‍होंने बताया था कि इसका आंतरिक परीक्षण शुरू हो चुका है। आंतरिक परीक्षण कंपलीट होने के बाद इसका ओपन परीक्षण किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों को एप का बीटा संस्‍करण उपयोग के लिए दिया जाएगा। इसके बाद इसे सार्वजनिक रूप से जारी किया जाएगा। यह एप पूरी तरह से विकेंद्रीकृत होगा, जिसमें एटी प्रोटोकॉल नाम की तकनीकि का उपयोग किया जाएगा। ये तकनीक सोशल नेटवर्क को किसी एक वेबसाइट के बंधन से फ्री कर देगी। इसका मतलब यह हुआ कि ब्‍लूस्‍काई का इस्‍तेमाल करने के लिए आपको इसकी अथवा किसी खास वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मसखरों ने उड़ाया मजाक, मस्‍क ने भी चुटकी ली

ट्विटर कर्मचारियों को बर्खास्‍त किए जाने की खबरों के बीच कुछ मसखरे ट्विटर के हेडक्‍वार्टर के बाहर पहुंचकर ऐसा नाटक कियाा कि बड़े-बड़े मीडियाकर्मी भी बेवकूफ बन गए। इस घटना को कवर करने के लिए कई मीडिया समूह के प्रतिनिधि ट्विटर मुख्‍यालय पहुंचे हुए थे। इस मौके का फायदा उठाने के लिए कुछ अट्टाहास भी पहुंच गए । उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें अधिग्रहण के बाद कंपनी से निकाल दिया गया है।

तस्‍वीरें जैसे सोशल मीडिया पर पहुंची मस्‍क भी आनंद लेने पहुंच गए। उन्‍होंने ट्वीट किया कि लिग्‍मा जॉनसन को ये पहले ही पता था। कई मीडिया डाउस के पत्रकार भी मसखरों से धोखा खा गए थे। सीएनबीसी की वरिष्‍ठ पत्रकार डेरड्रा बोसा ने ट्वीट कर कहा, कि डाटा इंजीनियरिंग की टीम को बर्खास्‍त कर दिया गया है। हंगामें के बीच सफाई देने के लिए ट्विटर के ही एक कर्मचारी ने मोर्चा को संभाला। पॉल ली नाम के प्रॉडक्‍ट मैनेजर ने जानकारी दी कि ये सब मजाक था।

मस्‍क ने कहा, ट्विटर को बदलेंगे

एलन मस्‍क के ट्वीटर अधिग्रहण के बाद ट्वीटर में कई बदलाव किए गए हैं। मस्‍क ने अपने ट्विटर विवरण को मुख्‍य ट्वीट में भी अपडेट किया है। उन्‍होंने सेवा सामग्री मॉडरेशन नियमों को ढ़ीला करके ट्विटर में अच्‍छे बदलाव लाने का वादा किया है। उन्‍होंने इसके एल्‍गोरिदम को अधिक पारदर्शी और सदस्‍यता व्‍यवसायों का पोषण करने का भी वादा किया है। ट्विटर पर मस्‍क के अधिग्रहण के बाद पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि अब ट्विटर समझदार हाथों में है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *