राजनीति

Bihar Hooch Tragedy: बिहार शराब त्रासदी पर बोले नितीश, कहा- ‘जो पिएगा, वह मरेगा’, राजद बिधायक बोले….

0
Bihar Hooch Tragedy

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब से मौतों को लेकर सरकार एवं विपक्ष के बीच आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हुआ। मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने ‘Bihar Hooch Tragedy‘ को लेकर सीधे कहा, ‘जो पियेगा, वह मरेगा’। वहीं, सत्‍तारूढ़ राष्‍ट्रीय जनता दल के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने इन मौतों को सत्‍ता संरक्षित नरसंहार करार दिया। गुरूवार को जहां जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए राजद के भाई वीरेंद्र भाजपा को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिं‍ह के बेटे और बगावती तेवर की वजह से मंत्रीपद गंवाने वाले सुधाकर सिंह ने सरकार पर बड़ा प्रहार किया है।

क्‍या बोले नितीश ?

दरअसल, बिहार के मुख्‍यमंत्री नी‍तीश कुमार ने आज जहरीली शराब से मौतों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”जो पिएगा, वह मरेगा’। बिहार में शराब का सेवन बैंन है, लोगों को समझाने की जरूरत है”। आगे उन्‍होंने कहा कि जो गड़बड़ कर रहा है, उसे पकडि़ये। उसे अच्‍छा काम करने के लिए प्रोत्‍साहित/प्रेरित करिए। हम तो बापू और बिहार की महिलाओं की इच्‍छानुसार शराबबंदी लागू किए हैं। नी‍तीश ने कहा कि विपक्ष के लोग जो बिहार की इन मौतों पर सवाल पूंछ रहे हैं, कभी उनसे पूछिंए कि जहां-जहां आपका शासन है, वहां कितने लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं। आज अलग घट रहा है तो बोल रहे हैं। बिहार में सबकी सहमति से शराब बंदी लागू हुआ है। आप भी शराब के खिलाफ अभियान चलाएं।

सत्‍तापक्ष के सुधाकर बोले :

इधर, सदन में विधानसभा अध्‍यक्ष अवध बिहारी चौधरी पर सरकार के पक्ष में सदन चलाने और विपक्षी प्रतिनिधियों की बातों को दरकिनार करने का आरोप लग रहा था। वहीं सत्‍तापक्ष के ही विधायक सुधाकर सिंह ने ‘बिहार शराब त्रासदी‘ को लेकर सरकार की बोलती बंद कर दी। सत्‍तापक्ष के नेता सुधाकर बोले, ”सत्‍ता में बैठे लोगों को सब पता है और सत्‍ता के संरक्षण में ही बिहार के सारण में यह नरसंहार हुआ”।  सुधाकर के इस ताली पीट रहे भाजपा विधायकों पर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया, कि बिहार के सारण में जहरीली शराब कांड में भाजपा का ही हाथ है।

आपको बता दें कि, सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक ‘Bihar Hooch Tragedy‘ में 43 लोगों की मौत हो चुकी है।  वहीं सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने आज दोपहर 26 लोगों की पुष्टि की है जबकि यह सूची में 43 मृतकों के नाम शामिल हैं। पुलिस-प्रशासन ठंड से मौत बताने का परिजनों पर दबाव डाल रहा है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *