Bihar Hooch Tragedy: जहां एक ओर बिहार के सारण में जहरीली शराब से मौतों का सिललिा थमेने का नाम नहीं ले रहा, वहीं अब निकटवर्ती जिले सीवान में भी शरीली शराब से हाने वाली मौतों का तांडव शुरू हो गया है। आज सुबह से ही सीवान जिले में भी ‘Bihar Hooch Tragedy‘ से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। यहां भगवानपुर थाना के चौकीदार समेत 5 लोगों की एक-एक कर मौत हो गई। मृतकों की पहलचान महेश राय, शंभू यादव, राजेंद्र पंडित, अमीर मांझी और थाना चौकीदार अवध मांझी के रूप में हुई है। जिसमें से 3 लोगों की मौत इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के बाद हुई है।
कैसे-कैसे हुई मौत ?
सीवना सदर अस्पताल में शंभु यादव की मौत के बाद उनके साथ आए परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर खुलेआम शराब मिल रही है। सारण में इतनी बड़ी घटना घटित होने के बाद भी इन लोगों को जहरीली शराब मिली। इस शराब को पीने के बाद सबसे पहले आंखों की रोशनी चली गई। उसके बाद पेट में दर्द शुरू हो गया और फिर पेट में भारी दर्द से कहारते हुए इनकी मौत हो गई। लेकिन इस दौरान कोई भी इलाज काम नहीं आया।
पांचों ने एक ही जगह पी थी शराब ?
आपको बता दें कि, मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह सभी ब्रह्यस्थान के आसपास रहते हैं। इन्होंने एक ही समय और एक ही जगह पर शराब पी थी। उसके बाद बहुत ही कम समयान्तरात के दौरान एक-एक करके इनकी मौत हो गई। अचानक एक साथ इन 5 मौतों से यहां पर कोहराम मच गया। ध्रुव यावद के पुत्र महेश राय, नारसी मांझी के पुत्र अवध मांझी, फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी और इन सभी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
अब तक 61 लोंगों की मौत :
सारण के मशरक के आधा दर्जन गांवों में मंगलवार से शुरू हुआ यह मौतों का कहर थम नहीं रहा। आज यानि शुक्रवार की सुबह तक मौतों का यह आंकड़ा 61 तक पहुंच चुका है। वहीं इस ‘Bihar Hooch Tragedy‘ की मौतों की लिस्ट में आज एक महिला का नाम भी दर्ज हुआ है। जो इसुआपुर माहुली की रहने वाली है, इनका नाम मंजू देवी है। इस ‘बिहार शराब त्रासदी‘ में मौतों की पुष्टि के लिए जिला अधिकारी की ओर से नोडल अधिकारी घोषित नहीं किए जाने के कारण ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। यहां के DM और अन्य अधिकारियों का कहना है कि मौतें शराब से नही, ठंड के कारण हो रही हैं।
आपको बता दें कि अब मशरक पुलिस पर एक और आरोप लगा है कि इसके मालखाने में रखे जब्त स्पिरिट के कई ड्रम खाली हैं। लोगों को शक है कि इन्हीं ड्रमों से शराब के धंधेबाजों ने जहरीली शराब बनाई थी। मौतों का यह सिलसिला अब भी जारी है…। बहरौली में जहरीली शराब के कारण तो कई टोले तक उजड़ गए हैं।
Comments