राजनीति

Bharat Jodo Yatra: ठंड लगने के सवाल पर राहुल का जवाब, बोले- ये हिंदुस्‍तान के किसानों-मजदूरों से क्‍यों नहीं पूंछते?

0
Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस पार्टी की ‘Bharat Jodo Yatra‘ आज सुबह दिल्‍ली पहुंच चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  दिल्‍ली के लाल किले से कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया है। उन्‍होंने लाल किले की प्राचीर से केंद्र सरकार को मंहगाई, गरीबी और बेरोजगार युवाओं के मुद्दों पर घेरा है। इस दौरान उन्‍होंने दिल्‍ली की कड़कड़ाती ठंड के बीच हाॅफ टी-शर्ट पहनकर पैदल मार्च करने के सवालों का भी जवाब दिया है। उन्‍होंने कहा कि, ”मीडिया वाले मुझसे पूंछ रहे थे कि मुझे ठंड नहीं लगती क्‍या?  मेरा कहना है कि ये हिंदुस्‍तान के किसान से क्‍यों नहीं पूंछते? मजदूर से क्‍यों नहीं पूंछते”?

क्‍या बोले राहुल ?

राहुल ने कहा- ”मीडिया वाले मुझसे पूंछ रहे है कि मुझे ठंड नहीं लगती क्‍या? अरे मैं कहता हूं कि ये हिंदुस्‍तान के किसान से क्‍यों नहीं पूछते? हिंदुस्‍तान के गरीब बच्‍चों से क्‍यों नहीं पूंछते?  वे आगे कहते है कि देखो ये 2800 किलोमीटर पैदल चल लिया। मैं कहता हूं कि ये कोई बड़ी बात नहीं है। पूरा हिंदुस्‍तान चलता है, जिंदगीभर चलता है। किसान मजदूर चलते हैं हमने कोई बड़ा काम नहीं किया है। किसान जिंदगी में 10 हजार, 15 हजार व 20 हजार किलोमीटर चल लेता है”।

24 घंटे डर फैलाने में लगी है सरकार : राहुल 

लाल किले पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत से भारत को मिटाने की जरूरत है। हमारी यात्रा का उद्देश्‍य भारत को जोड़ने का है। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल बोले- ये मोदी की नहीं बल्कि अड़ानी अंबानी की सरकार है। इस सरकार में देश के युवा पकौड़े तलने को मजबूर हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार 24 घंटे डर फैलाने में लगी है। मोदी सरकार नफरत फैलाने वाली सरकार हैे।

राहुल गांधी ने लाल किले की प्राचीर से ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि, इस सरकार में युवा बेरोजगार हैं, किसान मजबूर है, लोग परेशान है मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है। वहीं दूसरी ओर चीन ने भी हमारी जमीन पर कब्‍जा कर लिया है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *