राजनीति

Bharat Jodo Yatra: हिमाचल पहुंची ‘भारत जोड़ो यात्रा’, राहुल बोले- भाजपा, RSS की नफरत भरी…!

0
Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्‍व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ हिमाचल प्रदेश पहुंच चुकी है। यहां इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के मानसर में प्रवेश पर मुख्‍यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्‍खू, उप-मुख्‍यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष प्रतिभा सिंह सहित मंत्रिमंडल के सदस्‍यों और कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं द्वारा पूरी यात्रा का भव्‍य स्‍वागत किया गया। इस यात्रा के स्‍वागत में उमड़े जन-सैलाब को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘Bharat Jodo Yatra आरंभ करने का उद्देश्‍य देश में एकता और सौहार्द का संदेश देना है। यह यात्रा भाजपा एवं RSS की नफरत वाली विचारधारा के खिलाफ शुरू की गई है”

हिमाचल में यात्रा का भव्‍य स्‍वागत :

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ में शामिल हजारों लोगों और समर्थकों का हिमाचल की पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत किया गया। साथ ही पूरी यात्रा का देवभूमि में पधारने के लिए मुख्‍यमंंत्री ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3,570 किलोमीटर की यात्रा का नेतृत्‍व कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन में एक नया जोश भर रहे हैं। हिमाचल के सीमावर्ती ग्राम घटोटा में हिमाचल प्रदेश आगमन पर राहुल गांधी की उपस्थिति में पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष राजा वारिंग ने हिमांचल सीएम सुक्‍खू और कांग्रेस की प्रदेशाध्‍यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह के तिरंगा सौंपा।हिमाचल से भी हजारों लोग इस यात्रा में शामिल हुए है। यह यात्रा 7 दिसंबर 2022 को तमिलनाडू के कन्‍याकुमारी से शुरू होकर,  30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राष्‍ट्रीय ध्‍वजारोहण के साथ संपन्‍न होगी। 

राहुल ने जन-सभा को किया संबोधित :

हिमाचल प्रदेश में राहुल ने जन-सभा को संबोधित करते हुए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उद्देश्‍य बताया। उन्‍होंने कहा कि ‘Bharat Jodo Yatra’ का आरंभ करने का उद्देश्‍य देश में एकता एवं सौहार्द का संदेश देना है। उन्‍होंने कहा कि करीब 4 माह पूर्व कन्‍याकुमारी से शुरू की गई यह यात्रा भाजपा और आरएसएस की नफरत वाली विचारधारा के खिलाफ है।” इसके साथ ही यात्रा के माध्‍यम से सरकार को आसमान छू रही मंहगाई व बेरोजगारी के प्रति आगाह भी किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि, केंद्र सरकार अपनी सारी नीतियां कुछ उघोगपति मित्रों को खुश करने के लिए ही बना रही है। केंद्र सरकार के कोई भी फैसले मजदूर, किसान, गरीब एवं आम आदमी के हित में नहीं रहे हैं फिर चाहे वह नोट बंदी का फैसला हो या GST लगाने का। 

हिमाचल में प्रस्‍तावित नहीं थी यात्रा :

राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा पहले हिमाचल प्रदेश में प्रस्‍तावित नहीं थी, लेकिन बाद में हिमाचलवासियों के स्‍नेह और प्‍यार के कारण यात्रा के रूट में बदलाव किया गया। उन्‍होंने कहा कि इस यात्रा को पूरे देश में भरपूर समर्थन प्राप्‍त हुआ, साथ ही इस यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिला। मुख्‍यमंत्री सुक्‍खू ने हिमाचल जीत को भ्रष्‍टाचार पर सच्‍चाई की जीत बताते हुए इसका श्रेय राहुल और प्रियंका गांधी को दिया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के माध्‍यम से दिखाए गए एकता और अखंडता के मार्ग का अनुसरण पूरा हिमाचल करेगा। 

कांग्रेस अपने वादों की दिशा में अग्रसर :

कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष एवं सांसद ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र में गई गारंटियों पर काम शुरू कर दिया है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने अपनी पहली ही बैठक में OPS बहाल करने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही महिलाओं को 1500रू प्रतिमाह तथा अन्‍य वादों को पूरा करने की दिशा में भी सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के लोगों से किये गए प्रत्‍येक वादे को पूरा करेगी। आपको बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ कांगड़ा जिला के इंदौरा क्षेत्र के मासर टॉल प्‍लाजा से मलोट गांव तक लगभग 24 किलोमीटर पैदल यात्रा तय कर 19 जनवरी 2023 को जम्‍मू-कश्‍मीर में प्रवेश कर जाएगी। 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *