BBC Documentary: ब्रिटेन की संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के प्रमुख सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी BBC Documentary को लेकर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के समझ विरोध दर्ज कराया है। BBC के महानिदेशक टिम डेवी को लॉर्ड रामी रेंजर ने एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा, ”मैं 17 जनवरी 2023 को प्रसारित 2002 के गुजरात दंगों में भारत के PM नरेंद्र मोदी को फंसाने वाले BBC द्वारा निर्मित वृत्तचित्र से चकित हूं। निर्माता ने इस तरह की असंवेदनशील फिल्म का निर्माण करके सामान्य ज्ञान और निर्णय की कमी दिखाई है।
लोकतांत्रिक रूप से चुने गए PM का अपमान :
हाउस ऑफ लॉर्ड्स के प्रमुख सदस्य रामी रेंजर ने शिकायत करते हुए तर्क दिया कि यह डॉक्यूमेंटी न केवल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के 2 बार लोकतांत्रित रूप से चुने गए PM का अपमान करती है। बल्कि इसके साथ ही न्यायपालिका और संसद को भी अपमानित करती है, जिसने PM मोदी की कड़ी जांच की और फिर उन्हें बरी कर दिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के बचाव में आने के एक दिन बाद यह बयान आया। जब, BBC के डॉक्यूमेंट्रीय ने दावा किया कि ब्रिटिश सरकार को साल 2002 के गुजरात दंगों में भारतीय नेता की कथित भूमिका के बारे में मालूम था।
BBC की documentary में ऐसा क्या है कि Delhi से लेकर London तक बवाल मच गया? pic.twitter.com/34rs1ySzVR
— Brut Hindi (@BrutHindi) January 20, 2023
लॉर्ड रामी रेंजर बोले :
भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिकों और भारतीय डायस्पोरा के अन्य सदस्यों ने इस श्रृंखला की कड़ी निंदा कर विरोध जाहिर किया है। लॉर्ड रामी रेंजर ने पत्र में कहा, ”BBC की डॉक्यूमेंट्री ने भारत को एक असहिष्णु राष्ट्र के रूप में चित्रित करने का प्रयास करके ब्रिटिश हिंदुओं एवं मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करके पुराने घावों को वापस से कुरेद दिया है।” इसके अलावा, ब्रिटेश के सांसद रेंजर ने कहा कि वह जहां कहीं भी हिंसा और जीवन की हानि की निंदा करते हैं। लेकिन वह उपमहाद्वीप की राजनीति को यूनाइटेड किंगडम में लाकर धार्मिक घृणा को बढ़ावा देने वालों की कड़ी निंदा करते हैं।
BBC ने किया बचाव :
बीबीसी ने कहा,”यह दुनियाभर के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है और वृत्तचित्र श्रृंखला भारत के हिंदू बहुमत तथा मुस्लिम अल्पसंख्यक के बीच तनाव की जांच करती है। इसके साथ ही उन तनावों के संबंध में भारत के PM नरेंद्र मोदी की राजनीति की पड़ताल करती है।” बीबीसी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री पर उच्चतम संपादकीय मानकों के अनुसार गहन शोध किया गया था।
ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रसारक BBC ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के कार्यकाल पर हमला करते हुए दो-भाग की श्रृंखला प्रसारित की। हालांकि सरकार ने नाराजगी जताई और चुनिंदा प्लेटफार्मों से हटा दिया।
Comments