स्वास्थ्य

Ayushman Bharat Yojana: क्‍या है ‘आयुष्‍मान योजना’?, कौन-कौन रखता है इसकी पात्रता..

0
Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Yojana: भारत सकरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर का लाभ पहुंचाने के लिए महात्‍वाकांक्षी योजना ‘ आयुष्‍मान योजना‘ का संचालन कर रही है। इस ‘Ayushman Bharat Yojana’ का शुभारंभ साल 2018 में किया गया था। इस स्‍कीम के तहत ऐसे लोगोंं को मदद दी जाती है, जो गरीबी के कारण अपनी गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का इलाज ठीक ढ़ंग से नहीं करा पाते। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का एक आयुष्‍मान कार्ड बनता है। जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा सूचीबध्‍द अस्‍पतालों में वह अपना 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।  तो चलिए इस स्‍कीम के बारे में विस्‍तार से जानते हैं…

मिलता है 5 लाख का मुफ्त इलाज :

भारत में बहुतायत लोग ऐसे है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बिना इलाज के बड़ी  बीमारियों  से लड़ते हुए अपनी जान गवां देते है। ऐसे लोगों को ध्‍यान में रखते हुए मोदी सरकार ने साल 2018 में इस जन आरोग्‍य योजना का संचालन किया था। जिसमें स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर स्‍कीम का लाभ पाकर गरीब व्‍यक्ति अपना 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। इस योजना के पात्र लाभार्थीयों को आवेदन करने पर एक आयुष्‍मान गोल्‍डन कार्ड मिलता है। जिसका उपयोग बड़ी गंभीर बीमारियों के लिए किया जा सकता है।

इसे दूसरी योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा :

भारत में आयुष्‍मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाने के लिए भारत सरकार कई ठोस निर्णल ले रही है। इस स्‍कीम को कई अन्‍य दूसरी सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ने को लेकर भी काम चल रहा है। आयुष्‍मान भारत योजना में आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की जांच करनी होती है। इसक लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा। पात्र व्‍यक्ति अपने नजदीकि जनसेवा केंद्र पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकता है।

कौन-कौन है आवेदन के पात्र ?

  • भारत का निवासी हो।
  • आवेदक अनुसूचित जाति या  जनजाति से हो।
  •  करने वाला हो।
  • कच्‍चा मकान हो तथा आवेदक भूमिहीन हो।
  • निराश्रित, आदिवासी लोग भी इसके पात्र हैं।

भारत शासन द्वारा केंद्रीय वित्‍त बजट 2018 में Ayushman Bharat Yojana की घोषणा की गई थी। जिसके दो मुख्‍य स्‍तंभ हैं- देश में 1 लाख हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर स्‍थापित करना, 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रूपये प्रतिवर्ष के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच से जोड़ना। सामाजिक आर्थि जातिगत गणना में चिंहित लाभार्थियों के उपचार हेतु भारत सरकार द्वारा 60% तथा राज्‍य शासन द्वारा 40% व्‍ययभार वहन किया जाएगा।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *