Avtar BO Collection: जेम्स कैमरॉन की फिल्म ‘अवतार’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। ग 13 सालों बाद इसकी तकनीकि गुणवत्ता में सुधार करके दोबारा रिलीज किया गया है। जिसने दोबारा रिलीज होने के बाद भी इतिहास रच दिया है। पैनडेमिक के बाद सिनेमाघरों में दूसरी बार रिलीज होने वाली फिल्मों के इतिहास में अवतार सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। रिलीज के 3 दिन बाद ही इसने वर्ल्डवाइड 30 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया। 2009 में पहली बार सिनेमाघरों में उतरने वाली फिल्म का Avtar अब तक का Box Office Collection 2.85 बिलियन डॉलर हो चुका है। जो अब दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
कब हुई ‘अवतार’ दोबारा रिलीज ?
दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिल्म ‘अवतार’ को दोबारा से 23 सितंबर को सीमित समयावधि के लिए रिलीज किया गया है। जेम्स कैमरॉन ने अवतार को दूसरी बार तकनीकि रूप से अपग्रेड करके रिलीज किया है। फिल्म को रीमास्टर किया गया है। इसके साथ ही इसे 4K HD में रिलीज किया गया है। फिल्म का साउंड 9.1 रखा गया है। और अब यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। अवतार: द वे ऑफ वॉटर को दुनिभर के 4000 सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले जेम्स कैमरॉन ने फिल्म के पहले पार्ट को री-रिलीज कर फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया है।
#Avatar is back! See it the way it was meant to be seen, on the big screen and stay through the end credits for a special look at Avatar: The Way of Water 💙
Get tickets: https://t.co/DBwU6bEHeB pic.twitter.com/cuyI8cvxjc
— Avatar (@officialavatar) September 24, 2022
भारत में भी ‘अवतार’ का धमाल :
भारत में भी चुनिंदा स्क्रींस पर उतारी गयी इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी मनमोहक प्रस्तुती से आकर्षित किया है। देशभर में 23 सितंबर को ‘नेशनल सिनेमा डे’ मनाया जाता है, इस शुभ अवसर पर इस अनोखी फिल्म के लिए सिर्फ 75 रूपये में टिकिट बेंचे गए थे। इसे जारी रखते हुए इस हफ्ते भी सोमवार से गुरूवार तक फिल्म के टिकट घटी दरों में बेंचे जाएंगे। अर्थात् आने वाले दिनों में अवतार को और अधिक दर्शक मिलने वाले हैं।
अवतार ने भारत में 3 दिनों में 5-6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है जो इसके साथ ही रिलीज हुई हिंदी फिल्मों ‘चुप’ और ‘धोखा’ के आस-पास ही है। एक दशक में दोबारा रिलीज हो रही फिल्म को यह रिस्पॉन्स मिलना इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
कब रिलीज होगी ‘Avtar-2’ ?
हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरॉन की इस इंटरगैलेक्टिक एपिक फिल्म का दूसरा पार्ट ”अवतार: द वे ऑफ वॉटर” 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। हाल ही में ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज ने ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का एक नया पोस्टर जारी करते हुए याद दिलाया था कि इस फिल्म को रिलीज होने में महज 80 दिन रह गए हैं। मेकर्स ने लिखा, ”अवतार: द वे ऑफ वाटर 80 दिनों में रिलीज होने जा रही है। 16 दिसंबर से सिनेमाघरों में”। इस फिल्म के दूसरे पार्ट से सभी को बहुत उम्मीदें हैं।
वैरायटी मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2019 में एवेंजर्स एंडगेम की रिलीज से पहले तक 2.78 बिलियन डॉलर के साथ अवतार सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। लेकिन फिल्म ‘एंडगेम’ ने दुनियाभर में 2.79 बिलियन डॉलर कमा कर अवतार की जगह ले ली थी। अब दोबारा रिलीज के बाद अवतार ने पुन: No.1 पोजिशन ले ली है। ‘अवतार पार्ट 1’ अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली सिनेमाई फिल्म बनने के बाद, अब देखना यह होगा कि ‘पेंडोरा’ में जेक सुली और नेतिरी की कहानी के साथ इस बार कैमरॉन क्या खास लेकर लौट रहे हैं।
Comments