खबरें

Apple iPad Pro Launched: भारत में लॉच हुआ, 2TB स्‍टोरेज और M2 से लैस एपल आईपैड प्रो…जानें सबकुछ

0
Apple iPad Pro

Apple iPad Pro Launched 2022: हाल ही में भारत में कई फीचर्स से लैस Apple iPad Pro लॉच हो चुका है। इसको 10.9 इंच और 12.9 इंच की साइज में पेश किया गया है। इस 10.9 इंच वाले टैब में लिक्विड रेटिना डिस्‍प्‍ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। जबकि 12.9 इंच वाले मॉडल में लिक्विड रेटिना XDR मिनी LED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस आईपैड को भारतीय बाजार में एपल को 2TB स्‍टोरेज और M2 के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 5जी कनेक्टिविटी एवं Wi-Fi 6E भी है। नए टैब के साथ एपल पेंसिल का भी सपोर्ट है। इसके बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस आईपैड में पुराना A14 Bionic चिप दिया गया है।

क्‍या है iPad Pro की कीमत

हाल ही में लॉच हुए Apple iPad Pro के10.9 इंच के वाई-फाई के साथ सेलुलर मॉडल की कीमत 81,900 रूपए,  12.9 इंच डिस्‍प्‍ले वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत 1,12,900 रूपए तथा वाई-फाई के साथ सेलुलर मॉडल की कीमत 1,27,900 रूपये है।

नए iPad 10 के 64 जीबी स्‍टोरेज और वाई-फाई वैरिएंट की कीमत 44,900 रूपये है, वहीं 256 जीबी वाले आईपैड की कीमत 59,900 रूपये रखी गई है। वाई-फाई के साथ वाले 64 जीबी स्‍टोरेज और सेलुलर वेरियंट की कीमत 59,900 रूपये और 256 जीबी वाले की कीमत 74,900 रूपये है। यह टैब विद्यार्थियों के लिए ऑफर में बेंचा जाएगा। एपल के 9वें जनरेशन के आईपैड की भी बिक्री भारत में जारी है, जिसे आप 33,900 रूपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

कलर और स्‍टोरेज क्षमता 

इस बार Apple iPad Pro टैब को 4 कलर में पेश किया गया है, जिनमें सिल्‍वर, ब्‍लू, यलो और पिंक कलर शामिल हैं। इसके साथ ही 128 गीगा बाइट से लेकर 2 टेरा बाइट की स्‍टोरेज क्षमता तक का आप टैब खरीद सकते हैं। इसमें आपको 128GB, 256GB, 512GB, 1TB और 2TB की स्‍टोरेज क्षमता मिलेगी। इस बार टच आईडी को पावर बटन में दिया गया है। आईपैड को Apple A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है एवं टाईप-सी पोर्ट है।

क्‍या है नए Apple iPad Pro की खास बातें 

इस नए Apple iPad Pro को लेकर दावा किया गया है कि यह Apple A14 बायोनिक चिपसेट से 20 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इसमें 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्‍प्‍ले है, जिसका रिजॉल्‍यूशन 1640×2360 पिक्‍सल और ब्राइटनेस 500 निट्स है। एवं 12.9 इंच वाले टैब की ब्राइटनेस 1600 निट्स है। इसके अलावा इस बार नए एपल टैब में होम बटन को हटा दिया गया है। इस बार इसका बॉर्डर काफी पतला दिया गया है।

सबसे बड़ा बदलाव चार्जिंग को लेकर हुआ है। नए iPad को 20W के USB Type-C पोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई 6 और 5जी कनेक्टिविटी भी उपलब्‍ध है। इस आईपैड में iPadOS 16 मिलेगा। iPad 2022 में शानदार 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एवं 12 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है, जो कि 120 फ्लॉप्‍स स्‍लो मोशन में होगी। इस 10 इंच वाले टैब का वजन 470 ग्राम, एवं 12.9 इंच वाले टैब का वजन 685 ग्राम है। इसके साथ ही इसमें 4 स्‍पीकर और 5 माइक्राफोन हैंं।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *