मनोरंजन

An Action Hero: BO पर दर्शकों को खूब पसंद आई फिल्‍म ‘एन एक्‍शन हीरो’, निर्माता आनंद राय बोले….

0
An Action Hero
An Action Hero: हाल ही में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्‍म ‘An Action Hero‘ को भले ही, OTT पर रिलीज हुईं ‘कला’ और ‘फ्रेडी’ जैसी फिल्‍मों के चलते बॉक्‍स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ा हो। लेकिन फिल्‍म के निर्माता आनंद एल राय का कहना है कि फिल्‍म ‘एन एक्‍शन हीरो‘ जैसे सिनेमा का असली मजा बड़े पर्दे पर ही लिया जा सकता है। आयुष्‍मान और जयदीप अहलावात की भिड़ंत देखकर दर्शकों सहित फिल्‍म समीक्षकों ने भी इस फिल्‍म की खूब सराहना की है।  आनंद के मुताबिक, यह अलग तरह की श्रेणी की फिल्‍म है।  एक निर्माता बनने का आनंद इसी बात में है कि हम अलग-अलग तरह की फिल्‍में बना सकें।

दर्शकों सहित समीक्षकों ने भी की तारीफ :

आनंद राय द्वारा निर्मित फिल्‍म ‘एन एक्‍शन हीरो‘ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली सराहना से फिल्‍म मेंकर्स काफी संतुष्‍ठ हैं। निर्माता आनंद का मानना है, एक्‍शन फिल्‍मों को पसंद करने वाले दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में बड़ी तदाद में आ रहे हैं। अनिरूध्‍द अय्यर निर्देशित इस फिल्‍म की कहानी और इसकी विजुअल स्‍टाइल की भी खुब प्रसंशा की जा रही है। ऐसा कोई भी दर्शक नहीं था, जिसने इस फिल्‍म को देखने के बाद इसकी तारीफ न की हो।

क्‍या बोले निर्माता आनंद एल राय ?

उन्‍होंने कहा, ”एक कहानीकार के रूप में विभिन्‍न प्रकार की कहानियों को बताने का प्रयास हमेशा किया जाता है। मेरा मानना है कि, फिल्‍म ‘An Action Hero‘ सभी प्रकार के फिल्‍म प्रेमियों को पसंद आएगी। इस फिल्‍म को दर्शकों के उस वर्ग से बहुत अच्‍छी सराहना मिली है, जो अनोखी कहानी के साथ थ्रिलर पसंद करते हैं”। यह ऐसी पहली फिल्‍म है, जिसमें अभिनेता आयुष्‍मान खुराना ने अपनी लीक तोड़ने की कोशिश की है। इसके साथ ही यह आयुष्‍मान की पहली एक्‍शन फिल्‍म भी है।

इसमें निर्देशक वर्ग की क्‍या राय है ?

वहीं फिल्‍म निर्देशकों के एक बड़े वर्ग का मानना है कि, फिल्‍म ‘एन एक्‍शन हीरो‘ की मार्केटिंग व प्रचार रणनीति ठीक नहीं रही। फिल्‍म का Teaser रिलीज होने के बाद से इसका जो माहौल बना था, उस माहौल को फिल्‍म के रीमिक्‍स गानों ने खराब कर दिया। उनका मानना है कि, यदि यह फिल्‍म का ट्रेलर बिना गानों के रिलीज किया जाता तो, दर्शकों का आकर्षण बना रहता। फिल्‍म को सप्‍ताहांत में जिन लोगों ने देखा है, उनकी तारीफों से फिल्‍म मेकर्स को संभावना है कि इसका कलेक्‍शन आने वाले दिनों में जरूर बढ़ेगा।
फिल्‍म ‘An Action Hero‘ को नवोदित निर्देशक अनिरूध्‍द अय्यर द्वारा नए दौर के युवाओं को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है। और यह फिल्‍म इस वर्ग के दर्शको को आकर्षित करने की खूब कोशिश कर रही है। फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना के साथ ही जयदीप अहलावत ने भी शानदार भूमिका निभाई है।
Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *