An Action Hero Poster Release: आयुष्मान खुराना बीते कई समय से अपनी एक्शन फिल्म ‘An Action Hero’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ऐसे में बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है। दरअसरल, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन फिल्मों के लिए दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वे जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के जरिए प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में माध्यम से एक सामाजिक मुद्दे को उठाया था। जिसमें वे स्त्रीरोग विशेषज्ञ का किरदार में नजर आए थे।
जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे आयुष्मान :
सामने आए फिल्म ‘ एन एक्शन हीरो’ के पहले ऑफिशियल पोस्टर में आयुष्मान खुराना का अंदाज देखने लायक है। इसमें अभिनेता काफी स्टनिंग लग रहे हैं, साथ ही बंदूक के साथ पोज देते हुए एक्टर का धांसू लुक अंदाज काफी अलग है। इसके साथ ही एक्टर के चेहरे पर चोट के कुछ निशान देखे जा सकते हैं। फिल्म के पोस्टर में उनका थिलर अंदाज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं।
फिल्म ‘An Action Hero’ कब होगी रिलीज?
इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के पहले पोस्टर को साझा करते हुए आयुष्मान ने फिल्म के ट्रेलर लॉच की तारीख का भी एलान किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – ‘फटा पोस्टर और निकला एक्शन हीरो। मैंने फिल्म में लड़ने की एक्टिंग तो कर ली, क्या असलियत में लड़ पाऊंगा’। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 11 नवंबर को रिलीज होगा। इसके बाद 2 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। आयुष्मान ने कुछ देर पहले ही इस पोस्ट को शेयर किया था और अब तक 64 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
दर्शकों का बढ़ा उत्साह :
आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत स्टारर इस फिल्म को लेकर प्रसंशक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म 2 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसका पोस्टर 11 नवंबर को लॉच किया जाएगा। फिल्म की बात की जाए तो कलर येलो प्रोडक्शन और टी सीरीज के बैनर तले बनी आनंद एल राय, कृष्ण कुमार और भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अनिरूद्ध अय्यर द्वारा किया गया है।
Comments